Pradeep Mishra Ke Upay: मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू उपाय के लिए भी मशहूर होते जा रहे है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। हाल ही में प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पंडित मिश्रा ने रोगों से परेशान लोगों को आसान उपाए बताया है।
पंडित मिश्रा कहते है कि डॉक्टरी इलाज करके थक गये हो तो यह बताए गये उपाय को करके देखों और साथ ही एक लौटा जल रोज चढ़ाने का भी बताते है। उनके द्यारा बताए उपाय को करके कई लोगों को आराम भी लगा है। उनके उपाए को करने से बड़ी से बड़ी बीमारी छू हो जाएगी। अगर आप ऑपरेशन करवाना चाहते हो तो उससे पहले यह उपाय जरूर करें।
https://www.youtube.com/watch?v=M0oHrECLN-U&t=10s