रायपुर: Surendra Sharma congratulated Independence Day छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने प्रदेशवासियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि आजादी के मायने वह समझ सकता है जो बंधन में हो फिर वह बंधन फिरंगियों का हो,अंधविस्वास का हो ,जातीयता का या फिर लैंगिक भेदभाव का हो कोई भी जीव पराधीनता नही चाहता वह उसका नैसर्गिक गुण है स्वभाव है।
Read More : टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार की बढ़ी डिमांड, जानें कीमत और फीचर्स
15 अगस्त 1947 को मिली आज़ादी सिर्फ अंग्रेजो से मिली आज़ादी नही थी बल्कि स्वाधीनता के लिए कसमसाती भारत भूमि की आमजनता के लिए थी। लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक का उद्घोष स्वतंत्रता मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है,सुभाषचन्द्र बोस की आज़ादी के बदले खून की मांग और गांधी जी का करो या मरो का नारा गुलामी के बंधन से छूटने छटपटाहट ही तो थी।
Read More : छत्तीसगढ़ में मानसून हुई सुस्त, उमस ने बढ़ाई लोग की परेशानी, अभी इतने दिनों तक रहेगी ऐसे
Surendra Sharma congratulated Independence Day देश की आज़ादी के बाद भारत का लोकतंत्र अक्षुण बना रहा,संविधान के प्रति निष्ठा अभी भी संदिग्ध नहीं है हालांकि अनेक चुनौतियों का सामना इसे करना पड़ा है। 562 रियासतों ओर अनेक भाषाओं धर्मो,पंथों प्रणालियों की विविधता हमे विश्व मे सबसे अलग करती है हमारी सांस्कृतिक विरासत अनेक आक्रमणों के बाद भी बना हुआ है ।जहाँ अनेक सभ्यता अपने चरम पर पहुंचकर नष्ट हो चुके है वहीं भारतीय संस्कृति अभी भी अडिग है।
बढ़ती जनसंख्या,रोजी रोटी की समस्या ,तकनीक का विस्तार,संचार क्रांति,वैश्विक अर्थव्यवस्था के बीच भी भारत खड़ा है और अपनी स्वाधीनता के लिए अड़ा है यह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है ,हमे इस पर गर्व होना चाहिए।एक बात जरूर ध्यान में रहे लचीलापन टूटने से बचा लेता है इसी लचीलेपन ने हमे आज तक बचाया है बढ़ाया है इसे बनाये रखने की जरूरत है।