नई दिल्ली: Prithvi Shaw Will not Play with Team India? T20 World Cup 2024 में शानदार जीत के बाद हर कोई टीम इंडिया की तरीफ करते नहीं थक रहा है। वहीं खिलाड़ियों को जमकर सराहना मिल रही है। लेकिन इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के तीन दिग्गज खिलाड़ियों ने T20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। वहीं, अब इन तीन खिलाड़ियों की जगह टीम में नए प्लेयर्स को मौका दिया गया है। लेकिन एक प्लेयर ऐसा है जो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर है और अपनी सिलेक्शन का इंतजार कर रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि अब वो दिग्गज खिलाड़ी विदेशी टीम के लिए मैच खेलेगा।
Prithvi Shaw Will not Play with Team India? दरअसल हम बात कर कर रहे हैं भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की जिसकी बल्लेबाजी का हर कोई कायल है। लेकिन ये खिलाड़ी का लंबे समय से टीम इंडिया में चयन नहीं हुआ है, पृथ्वी को साल 2021 में आखिरी बार भारतीय टीम के साथ खेलने का मौका मिला था। लेकिन इसके बाद से वो टीम से बाहर हैं। पिछले तीन साल में उन्हें एक भी इंटरनेशनल मुक़ाबला खेलने का मौका नहीं मिला है। कहा जाता है कि ये खिलाड़ी राजनीति का शिकार हो गया नहीं तो खेल देखकर इनका चयन होना तय था।
मिली जानकारी के अनुसार टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को ज़िम्बाब्वे टी20 सीरीज के लिए टीम स्क्वाड में मौका नहीं मिला है। पृथ्वी शॉ को जुलाई महीने के अंत में होने वाले श्रीलंका दौरे पर भी शायद ही खेलने का मौका मिलेगा। इसी वजह से पृथ्वी शॉ इंग्लैंड में होने वाले रॉयल वनडे कप में भाग लेने के लिए इंग्लैंड (England) ट्रेवल कर सकते है। माना जा रहा है कि पृथ्वी शॉ रॉयल वनडे कप में नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेलते हुए नज़र आ सकते है।
रॉयल वनडे कप के पिछले संस्करण में नॉर्थहैम्पटनशायर (Northamptoshire) के लिए कुछ मुक़ाबलों में भाग लेने के बाद पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को इंजरी को गई थी, जिस वजह से पृथ्वी शॉ नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए मुक़ाबले खेल नहीं पाए थे। लेकिन मीडिया में बीते दिनों पृथ्वी शॉ ने इस बात की आंशका जताई थी कि वो रॉयल वनडे कप शुरू होते हुए नॉर्थहैम्पटनशायर (Northamptoshire) के लिए उस टूर्नामेंट में खेलते हुए नज़र आएंगे।
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पर बात करते हुए नॉर्थहैम्पटनशायर के हेड कोच ने जॉन सैडलर कहा था कि “पृथ्वी एक दिलचस्प प्रतिभावान खिलाड़ी है और उसने इतने कम समय में हमारे लिए जो किया वह अविश्वसनीय था। वह अपनी चोट के कारण अधिक समय तक हमारे साथ नहीं जुड़ पाए, जिसके लिए मुझे निराशा है। वह कुछ रेड-बॉल क्रिकेट खेलना चाहते थे, इसलिए अगले साल उनके लिए ऐसा करने का मौका फिर से आ सकता है।
बात करें नॉर्थहैम्पटनशायर में पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन की तो पिछले संस्करण में खेले एक मुक़ाबले में समरसेट के खिलाफ 153 गेंदों पर 244 रनों की पारी खेली थी। इस 244 रनों की पारी के दौरान पृथ्वी शॉ ने अपने बल्ले से समरसेट के हर एक गेंदबाज़ की खूब कुटाई की थी। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपनी पारी में 28 चौके और 11 छक्के लगाए थे लेकिन इस मुक़ाबले में भाग लेने के बाद पृथ्वी शॉ चोटिल हो गए थे और उस मेगा टूर्नामेंट में कोई और मुक़ाबला नहीं खेल पाए थे।
Prithvi Shaw Career Stats
Batting & Fielding
FORMAT Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100s 50s 4s 6s Ct St
Tests 5 9 1 339 134 42.37 394 86.04 1 2 48 2 2 0
ODIs 6 6 0 189 49 31.50 166 113.85 0 0 32 2 2 0
T20Is 1 1 0 0 0 0.00 1 0.00 0 0 0 0 1 0
FC 52 91 2 4346 379 48.83 5213 83.36 13 17 596 51 39 0
List A 57 57 4 3056 244 57.66 2412 126.69 10 11 412 84 20 0
T20s 108 108 1 2705 134 25.28 1789 151.20 1 20 317 111 29 0
Bowling
FORMAT Mat Inns Balls Runs Wkts BBI BBM Ave Econ SR 4w 5w 10w
Tests 5 – – – – – – – – – – – –
ODIs 6 – – – – – – – – – – – –
T20Is 1 – – – – – – – – – – – –
FC 52 4 36 44 0 – – – 7.33 – 0 0 0
List A 57 – – – – – – – – – – – –
T20s 108 – – – – – – – – – – – –