रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार कम होते ही अधिकतम तापमान भी बढ़ने लगा है. इस वजह से शहरों में उमस और गर्मी भी बढ़ गई है. पिछले डेढ़ सप्ताह से बारिश नहीं होने के कारण अधिकतम तापमान में 5 से 7 डिग्री की बढ़ोत्तरी देखी गई है. इसके साथ ही आने वाले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान ऐसे ही बने रहने की संभावना है. वहीं बुधवार को रायपुर मौसम विभाग ने सरगुजा संभा में बूंदाबांदी की संभावना बताई है.
बारिश थमने की क्या है वजह?:रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया, “मानसून द्रोणिका अभी हिमालय की तराई में बना हुआ है. इसलिए बारिश थमने की वजह से गर्मी और उमस बढ़ रही है.” हालांकि रायपुर मौसम विभाग ने बारिश को लेकर किसी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की है. आज राजधानी में भी सुबह से तेज धूप निकला हुआ है. जिसके कारण उमस और गर्मी महसूस हो रही है.
“बंग्लादेश के उपर और म्यांमार के पास एक साइक्लोनिक स्टॉर्म बना है. जिसके प्रभाव से बुधवार को उत्तरी छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.” – संजय बैरागी, मौसम वैज्ञानिक, रायपुर मौसम विभाग
Read more : Cg news : मासिक वेतन पर कार्यरत कर्मचारियों का बढ़ा वेतन, अब मिलेगा इतना
प्रदेश के शहरों का तापमान: बारिश थमने की वजह से छत्तीसगढ़ के सभी शहरों के तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. मंगलवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान धमतरी में 35.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं रायपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री रहा. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री रहा. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री रहा. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री रहा. दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया.