CG Swami Atmanand School Recruitment2023: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय योजना के दुर्ग जिले में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय के रिक्त की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 06/10/2023 शाम 05:00 बजे तक स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।
पदों के नाम –
• व्याख्याता
.शिक्षक
• सहायक शिक्षक ग्रनथपाल
• सहायक ग्रेड 3
• सहायक शिक्षक विज्ञान
.लेखापाल
.व्यायामप शिक्षक
दों की संख्या – कुल 407 पद
विभाग का नाम – कार्यालय, कलेक्टर अध्यक्ष, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन एवं प्रबंधन जिला – दुर्ग
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 26-09-2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 06-10-2023
शैक्षिक योग्यता:-
शैक्षणिक पदों के लिए छ.ग. राज्य के शासकीय विद्यालयों में पदस्थ नियमित व्याख्याता / प्रधानपाठक / शिक्षक / सहायक शिक्षक / सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला / सहायक ग्रेड 02/ सहायक ग्रेड 03 / कम्प्यूटर शिक्षक / व्यायाम शिक्षक / ग्रंथपाल ही प्रतिनियुक्ति हेतु आवेदन कर सकेंगे।
अंग्रेजी माध्यम के शैक्षणिक पदों (हिन्दी एवं संस्कृत विषय के आवेदक को छोड़कर) के आवेदकों की संपूर्ण शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी होना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया:-
व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, शिक्षक कम्प्यूटर एवं ग्रंथपाल के लिए 10 अंकों का साक्षात्कार एवं 10 अंको की शिक्षण कौशल/कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी। साक्षात्कार एवं शिक्षण कौशल / कौशल परीक्षा के कुल प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। उक्त मेरिट सूची के आधार पर विद्यालय का आबंटन साक्षात्कार दिवस पर आवेदक से प्राप्त प्राथमिकता क्रम के आधार पर किया जाएगा।
How To Apply For CG Swami Atmanand School Recruitment 2023
आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग, जिला पंचायत के सामने, जी. ई. रोड, दुर्ग 491001 के पते पर निर्धारित तिथि 06/10/2013 को शाम 05:00 बजे तक स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक से प्राप्त होना अनिवार्य होगा। सीधे आवेदन एवं नियत तिथि एवं समय के पश्चात् आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे।
अपने आसपास के साथ देश-दुनिया की घटनाओं व खबरों को सबसे पहले जानने के लिए जुड़े हमारे साथ :-
https://chat.whatsapp.com/BEF92xpiZmxEHCHzSfLf5h