बारबाडोसः Rishabh Pant carelessness टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में एक बार फिर टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज कहे जाने वाले ऋषभ पंत की बड़ी लापरवाही दिखीं। ऋषभ पंत ने दूसरे ही ओवर में क्रीज पर कदम रखा। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद वो क्रीज पर आए। सामने केशव महाराज थे और आमतौर पर बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए लेफ्ट आर्म स्पिनर को खेलना आसान होता है लेकिन पंत ने तो खराब खेल की हदें ही तोड़ दी। महाराज की फुलटॉस गेंद पर पंत ने स्वीप खेलने की कोशिश की और गेंद विकेटकीपर डिकॉक के हाथों में समा गई। पंत ने फुलटॉस गेंद पर बेहद सुस्ती भरा शॉट खेला और शून्य रना बनाकर ऑउट हो गए।
Rishabh Pant carelessness बता दें कि ऋषभ पंत को यूं तो क्रिकेट के हर फॉर्मेट का सबसे विस्फोटक बललेबाज माना जाता है, लेकिन ये खिलाड़ी अपने नाम के मुताबिक अब तक खुद को साबित नहीं कर पाया है। ये खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट ही फ्लॉप साबित हुआ। पंत को इस सीजन टॉप ऑर्डर में मौका मिला। उन्हें नंबर 3 पोजिशन दी गई और ये खिलाड़ी 8 मैचों में सिर्फ 24.42की औसत से 171 रन ही बना सका। यही नहीं पंत का स्ट्राइक रेट भी 127 का रहा। वैसे तो टीम इंडिया में अकसर अच्छे स्ट्राइक रेट की बातें होती हैं लेकिन पंत इसमें बुरी तरह नाकाम साबित हुए।
इन खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा
पावरप्ले में 3 विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ने 76 और अक्षर पटेल ने 47 रन की पारी खेली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की। फिर विराट ने शिवम दुबे के साथ 57 रन की साझेदारी करके स्कोर 150 पार पहुंचा दिया। दुबे ने 16 गेंदों पर 168.75 के स्ट्राइक रेट से 27 रन बनाए।