Advertisement Carousel

Road Accident : नशेड़ी कार चालक ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत, ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया…

रायपुर। राजधानी में आज एक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया है। भाठागांव फिल्टर प्लांट के पास रिंगरोड पर हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार ने ऑटो को भीषण टक्कर मार दी है। टक्कर इतनी भयावह थी कि ऑटो के सामने के हिस्से में कुछ नहीं बचा है। बताया जा रहा है कि कार चालक के नशे की हालत में कार ड्राइव कर रहा था। ऑटो चालक को भी चोट लगी है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने कार चालक युवक को पुलिस हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।

दरअसल, यह सड़क हादसा (Road Accident) टिकरापारा थाना इलाके का है, जहां तेज रफ्तार कार ने ऑटो को भीषण टक्कर मारी। इतना ही नहीं नेशनल हाइवे की रेलिंग तोड़कर फिल्टर प्लांट की दीवार से कार टकरा गई। कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है। कार पूरी तरह से टूट-फूट चुकी है। इसके साथ ही टक्कर के दौरान नेशनल हाइवे पर जगदलपुर की बस से उतरे एक यात्री को भी तेज रफ्तार मिनी कूपर कार ने रौंद दिया।

Road Accident : हादसा ऐसा कि युवक का शरीर दो भागों में कट गया

यात्री का रौंदते हुए नेशनल हाइवे की रेलिंग तोड़कर फिल्टर प्लांट की दीवार से कार के टकराने की जानकारी मिली है। वहीं बस से उतरे यात्री का शरीर दो भागों में कट गया है, जिससे उस युवक की मौके पर मौत हो गई है। बता दें कि मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। साथ ही युवक की पहचान की जा रही है। हालांकि ऑटो चालक की हालत खतरे से बाहर है।