रायपुरः Road Accient छत्तीसगढ़ में गुरुवार देर रात हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में 5 दोस्तों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सरगुजा में नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 3 दोस्तों को टक्कर मार दी। इसमें 2 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के भी एयर-बैग खुल गए।
Road Accient दूसरी ओर बलौदाबाजार में भी एक SUV ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। ये लोग अंबिकापुर जाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे। हादसे में तीनों दोस्तों की मौत हो गई। वहीं चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने दोनों हादसों में टक्कर मारने वाली गाड़ियों को जब्त कर लिया है।.
Read More : बिना सूचना काम में अनुपस्थित रहने वाले शासकीय कर्मचारी हो जाएं सावधान, अब निलंबित नहीं, सीधे होंगे बर्खास्त…
बलौदाबाजार : शादी में शामिल होने जा रहे थे युवक
बलौदाबाजार के नयापारा निवासी अशरफ खान (38), शेख इस्लामुद्दीन (42) और गुलाम मोईनुद्दीन (32) को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अंबिकापुर जाना था। ऐसे में तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर रात करीब 10.30 बजे ट्रेन के लिए भाटापारा रेलवे स्टेशन जा रहे थे। अभी तीनों भाटापारा के ग्राम खमरिया और अर्जुनी के बीच पहुंचे थे कि अर्जुनी भाटा के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों उछलकर सड़क पर जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के स्कॉर्पियो चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला।