ज्यादातर हादसों की वजह अनियंत्रित वाहन चालन
रायपुर। होली पर छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में सड़क हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग मारे गए। ज्यादातर मौतें अनियिंत्रित वाहन चालन से हुई। पुलिस सभी मामलों की तफ्तीश कर रही है।
सक्ती जिले में बुधवार 8 मार्च को होली त्योहार के दिन दो अलग-अलग थाना इलाकों में दो बाइक आपस मे भिड़ गईं। पहले हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई है और दो लोग घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है।
Also read:बालोद में भीषण हादसा, ट्रक की टक्कर से कार में सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत
वहीं दूसरे हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसौद लाया गया था। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल जांजगीर रेफर किया गया है। घटना मालखरौदा और हसौद थाना क्षेत्र की है।
मालखरौदा थाना प्रभारी ललित चंद्रा के अनुसार, होली ड्यूटी के दौरान सूचना मिली की सकर्रा-आमनदुला मुख्य मार्ग मे दो तेज रफ्तार मोटोसाइकल की आमने-सामने भिडंत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को 112 और पेट्रोलिंग वाहन की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा ले जाया गया, यहां डॉक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक जिला बलरामपुर श्री रामकृष्ण साहू महोदय के निर्देशन में 32 वा राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह अन्तर्गत "जागरूकता रथ" आज पहुँची राजपुर में।हेलमेट जागरूकता रेली के आयोजन में क्षेत्र के विधायक व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन श्री चिंतामणि महाराज हुये शामिल। pic.twitter.com/SnQZcI5aKD
— BALRAMPUR-RAMANUJGANJ CG POLICE (@sp_balrampur) February 17, 2021
वहीं दो घायलों को इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है। मृतकों का नाम रामकुमार केंवट (32), उजितराम बरेठ (30) और दुर्गेश साहू(28) हैं। तीनों मृतक मालखरौदा थाना इलाके के आमनदुला गांव के रहने वाले है।
Also read:रायपुर में राखड़ खुदाई के दौरान हादसा, दो महिला सहित एक युवक की मौत
वहीं दूसरी घटना हसौद थाना इलाके की है। हसौद थाना प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि हसौद में मंडी चौक के पास दो तेज रफ्तार बाइक की आपस में टक्कर हो गई है। हादसे में चार लोग घायल हो गए हैं। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। चारों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसौद ले जाया गया था, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है।
बस्तर में कार पलटने से तीन की गई जान, बाइक की टक्कर से दो मौतें
जगदलपुर में होली के दिन बुधवार 8 मार्च को रफ्तार ने पांच जिंदगियां छीन लीं। अलग-अलग हुए इन हादसों में चार लोग घायल भी हुए हैं। इनमें एक युवक की हालत गंभीर है।
उसे रायपुर रेफर किया गया है। दो हादसे तो तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पलटने के चलते हुए हैं। वहीं एक अन्य हादसे में बाइक सवार पेड़ से जा टकराया। इन हादसों के बाद किसी के सिर से पिता का साया उठ गया, तो किसी की कुछ दिनों बाद शादी होने वाली थी। फिलहाल पुलिस हादसों को लेकर जांच कर रही है।
तेज रफ्तार कार पलटी, दो की मौत
भानपुरी थाना प्रभारी किशोर केवट ने बताया की सोनारपाल के पास एक तेज रफ्तार कार पलट गई। कार में चार युवक सवार थे, जो सुबह तारागांव से सोनारपाल लौट रहे थे। इसी दौरान मुजला के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा पलटी।
छत्तीसगढ़ #chhattisgarh के जांजगीर-चाम्पा ज़िले @JanjgirDist में बलौदा के डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय ने सड़क सुरक्षा #Roadsafety और यातायात नियमों #trafficrules पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को शपथ दिलाई।@spjanjgirchampa @SinhaTaran @umeshpatelcgpyc pic.twitter.com/n9l7yUUM2E
— राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा फिल्म महोत्सव छत्तीसगढ़ (@RoadSafetyCG) December 28, 2022
हादसे में सोनारपाल के व्यापारी उमाकांत मिश्रा का बेटा विनोद मिश्रा (25) और शुकुलगुड़ा निवासी नीलम कश्यप ( 25) की मौत हो गई। वहीं तारागांव निवासी रितेश और रैतु घायल हो गए। घायलों को मेकाज ले जाया गया, जहां से एक को रायपुर रेफर कर दिया गया है।
पेड़ से टकराई बाइक, एक की गई जान
दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम झारउमरगांव के पास हुई। एएसआई दिनेश उसेंडी ने बताया की एरिकपाल निवासी मनबोध भारती (25) अपने दोस्त के साथ होली खेलने के लिए बकावंड गया था। वहां से लौटने के दौरान रफ्तार के चलते बाइक का नियंत्रण बिगड़ा और पेड़ से जा टकराई। हादसे में मनबोध की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। मनबोध जगदलपुर में मजदूरी करता था। उसकी एक बेटी डेढ़ साल की है, जबकि दूसरी बेटी अभी एक माह की है।
पुल से टकराई कार, जेसीबी से निकाले गए शव
वहीं तीसरी घटना नगरनार थाना क्षेत्र के आमागुड़ा के पास हुई। एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पुल से जा टकराई। हादसे में धनपुजी निवासी रूपनारायण (26) के साथ एक अन्य युवक की मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों दोस्त होली मनाकर लौट रहे थे। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से शवों और घायल को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि इतनी बुरी तरह से फंसे थे कि कार को तोड़कर बाहर निकालना पड़ा। हादसे में घायल तीसरे युवक को मेकाज में भर्ती कराया गया है।
कोरबा में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकराने से दो दोस्तों की मौत
कोरबा जिले के कटघोरा थाना इलाके में पेंड्रा रोड के बरबसपुर के पास एक तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर पुलिया से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक सलीम गोड (19) रावा गांव निवासी, जबकि दूसरा विलवेंशयन सोनवानी (22) मोहनपुर निवासी है। दोनों दोस्त थे और आसपास गांव के रहने वाले थे। दोनों एक साथ का कटघोरा में कंप्यूटर क्लास करते थे।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले आज छततीसगढ़ के विभिन्न जिलों में यातायात पुलिस ने जागरूकता रैली निकाली। कोरिया जिले में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी दी गई। pic.twitter.com/VrVCommn6x
— CG AIR NEWS (@CGAIRNEWS) January 11, 2023
दोनों मंगलवार शाम 5:00 बजे अपने दोस्तों के साथ होली मिलन समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान कटघोरा थाना इलाके में स्थित जटगा चौकी के बरबसपुर पुल के पास हादसा हो गया।
बताया जा रहा है वाहन की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते हादसा हुआ है। बाइक बेकाबू होकर सीधे पुल से जा टकराई और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना 108 दी। कटघोरा थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। आगे की जांच की जा रही है।
कवर्धा में बाइक-बोलेरो की टक्कर मेें दो मौत
कवर्धा जिले के लोहारा में तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि लोहारा निवासी बाइक सवार विनोद पटेल और महेंद्र पटेल को शांति नगर कालोनी के पास बोलेरो ने ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही दोनों युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
एनीकट में डूबे 12 साल के दो बच्चे, होली खेलने
के बाद नहाने के लिए गए थे दोस्तों के साथ
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले में बुधवार 8 मार्च को 12 साल के दो बच्चों की एनीकट में डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चे अपने दोस्तों के साथ होली खेलने के बाद नहाने के लिए गए थे। इस दौरान गहरे पानी में चले गए। अन्य बच्चों ने उन्हें डूबते देखा तो परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद बच्चों को एनीकट से निकालकर अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने वहां दोनों को मृत घोषित कर दिया। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, लालपुर गांव के कुछ बच्चे होली खेलने के बाद नहाने के लिए जंगल के पास बने हर्राटोला स्टॉप डेम में नहाने के लिए गए थे। सभी बच्चे मस्ती करते हुए नहा रहे थे। इसी दौरान निखिल राठौर (12) साल और राहुल प्रजापति (12) साल भी नहाने के लिए एनीकट में उतरे। कुछ देर तक दोनों डेम के किनारे नहा रहे थे। उसके बाद वे थोड़ा आगे बढ़ गए। वहां पर गहराई अधिक थी, जिसके चलते दोनों डूबने लगे।
Also read:सड़क पर काल बन कर आई रात,अलग-अलग हादसों में 18 ने जान गंवाई
दोनों को डूबता देख आसपास नहा रहे बच्चों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक वे आंखों से ओझल हो गए। इसके बाद गांव में घटना की जानकारी मिली तो लोग मौके पर पहुंचे। किसी तरह दोनों बच्चो को एनीकट से निकालकर बाहर लाया गया। दोनों को जिला अस्पताल लाए जहां पर डॉक्टरों ने जांच उपरांत बच्चों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों बच्चों के शवों को परिजनों को सौंप दिया है। गांव में होली के दिन दो बच्चों की मौत से मातम पसरा हुआ है।