10 रन मतलब दहाई का आंकड़ा. लेकिन, इस आंकड़े तक पहुंचने से पहले रोहित-विराट दोनों की हालत खराब है. IPL की पिच पर 10 रन बनाने से पहले दोनों इतनी बार आउट हुए हैं कि अब तो रिकॉर्ड बना चुके हैं. सिर्फ IPL 2025 की ही बात करें तो रोहित शर्मा अब तक खेली 3 पारियों में 2 में सिंगल डिजीट स्कोर यानी 10 रन के अंदर आउट हुए हैं. तो वहीं विराट कोहली भी 3 पारियों में से एक में सिंगल डिजीट स्कोर पर डगआउट लौटे हैं. अब जरा सोचिए अपने 18वें सीजन में चल रहे IPL में रोहित- विराट सिंगल डिजीट पर कितनी बार आउट हुए होंगे. वो एक रिकॉर्ड है.
10 रन से पहले आउट… रोहित-विराट ने तो रिकॉर्ड ही बनाकर रखा है!
IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली सिंगल डिजीट पर आउट हुए. उन्होंने 2 अप्रैल को खेले मुकाबले में 7 रन बनाए. विराट के पूरे IPL करियर की बात करें तो ये 58वीं बार था जब वो सिंगल डिजीट में सिमटे हैं. IPL में सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजीट पर आउट होने वाले विराट तीसरे बल्लेबाज हैं. इस मामले में रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, जो अब तक IPL इतिहास में 80 बार सिंगल डिजीट स्कोर पर आउट हुए हैं. यानी विराट कोहली से 22 ज्यादा हैं. दिनेश कार्तिक, जो अब संन्यास ले चुके हैं, उनका नाम रोहित और विराट के बीच है, जो 72 बार सिंगल डिजीट पर IPL में आउट हुए हैं.
IPL 2025 में भी प्रदर्शन बना है टेंशन
रोहित-विराट के प्रदर्शन की बात करें तो IPL 2025 में अब तक वो कुछ खास नहीं दिखा है. कम से कम रोहित शर्मा के साथ तो ऐसा ही है, जो बुरी तरह से अपने फॉर्म से जूझते दिखे हैं. अब तक खेले 3 मैचों में रोहित शर्मा का सबसे बड़ा स्कोर 13 रन का है. उसके अलावा उन्होंने 8 और 0 स्कोर किया है. मतलब IPL 2025 की 3 पारियों में रोहित के नाम 30 रन भी नहीं हैं. उन्होंने 7 की औसत से सिर्फ 21 रन बनाए हैं.
विराट कोहली की बात करें तो IPL 2025 की पहली पारी में ही उन्होंने अर्धशतक जड़ते हुए 59 रन की पारी खेली. उसके बाद 31 रन और फिर 7 रन की पारी खेली. यानी 3 पारियों में विराट कोहली भी अभी 100 रन की दहलीज नहीं लांघ सके हैं. उनके नाम केवल 97 रन है. लेकिन, अगर रोहित की तुलना में देखें तो विराट का प्रदर्शन ज्यादा चिंता वाली बात नहीं है.