Dharmaveer 2 Trailer Launch: मुंबई। मराठी फिल्म ‘धर्मवीर’ की सीक्वल ‘धर्मवीर 2’ का मुंबई में ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। वर्ली के एनएससीआई डोम में किए गए इस इवेंट में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस शामिल हुए। वहीं, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, गोविंदा, जितेंद्र और बोमन ईरानी जैसे कलाकार भी ‘धर्मवीर 2’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नजर आए। इस दौरान सलमान खान का स्वागत काफी शानदार तरीके से किया गया। वहीं बॉलीवुड अभिनेताओं के बीच की दोस्ती भी देखने को मिली।
सलमान ने जितेंद्र और गोविंदा को लगाया गले
Dharmaveer 2 Trailer Launch: धर्मवीर 2′ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट से सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान और गोविंदा एक दूसरे को गले लगाते दिखे। इस इवेंट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, एक्टर अशोक सरफ, बोमन ईरानी, जितेंद्र और गोविंदा जैसे दिग्गज भी शामिल रहे। इस दौरान सलमान ने जितेंद्र को भी गले लगाया। जिसे देख गोविंदा ने भी मुस्कुरा दिया। बता दें कि इस इवेंट में जहां सलमान खान ब्लैक कैजुअल में दिखे तो वहीं गोविंदा भी कूल लुक में नजर आए। ट्रेलर लॉन्च में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी भी दिखे। दोनों ने साथ साथ में पोज दिए। रकुल प्रीत ने इस मौके पर हल्के हरे रंग की साड़ी पहनी हुई नजर आई।