Sathya Shankar Net Worth: एक साधारण ऑटो चालक से लेकर एक सफल व्यवसाय व्यवसाय बनने वाले सत्य शंकर के नेटवर्थ के बारे में मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि इनके पास कुल लगभग 800 करोड़ रुपये की संपत्ति है जो कि इन्हें मुख्य रूप से इनके व्यवसाय के कारण प्राप्त हुआ है और इनका व्यवस्था है देशों में तो फ़ेमस है ही साथ ही साथ विदेशों में भी लोग इनकी कंपनी को जानते हैं जहाँ से इन्हें काफ़ी आमदनी होती है।
SG कॉरपोरेट्स के मालिक सत्य शंकर का वर्ष 2000 में बिंदू मिनरल वॉटर हिट रहा और ये इस कंपनी की पहली सफलता थी इसके बाद इन्होंने 2002 में अपना प्रमुख ब्रांड बिंदु फ़िज़ ज़ीरा मसाला लॉन्च किया इसको सफलता मिलने में थोड़ा समय तो लगा लेकिन आज इसी के कारण सत्य शंकर ₹800 करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।
Sathya Shankar Success Story
कर्नाटक के एक छोटे से परिवार से आने वाली सत्य शंकर ने छोटी उम्र में ही काफ़ी संघर्ष किया है उन्होंने अपनी ज़िंदगी को आगे बढ़ाने के लिए लोन लेकर ऑटो रिक्शा ख़रीदा एक साल के अंदर ही उन्होंने सारा कर्ज़ उतारा, इसके बाद ऑटो बेच दिया और एक अंबेसडर कार ख़रीद ली इनकी ज़िंदगी चलती तो थी लेकिन ये इससे संतुष्ट नहीं थे और कुछ बड़ा करना चाहते थे, फिर इन्होंने अपने बिज़नेस को बदला और कार्बोनेटेड पेय के कारोबार में क़िस्मत आज़माया और ये कारोबार ख़ूब चला, जिसके कारण आज ये करोड़ों की संपत्ति के मालिक हो गए हैं।
सत्य शंकर ने वर्ष 1987 में ऑटो पोर्ट्स का कारोबार शुरू किया था लेकिन धीरे धीरे उनका बिज़नेस बढ़ता गया और उन्होंने साल 2000 के दशक की शुरुआत में पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर के साथ बिंदू ब्रांड लॉन्च किया, फिर वर्ष 2002 में लॉन्च किया गया बिन्दु फ़ीज जीरा मसाला ड्रिंक ने बाज़ार में कमाल कर दिया। ब्रॉड ने मार्केट में अपनी जगह बना ली और इनका कारोबार करोड़ों में बढ़ गया है यहाँ तक की देश के साथ ही साथ विदेशों में भी इनकी कंपनी का कारोबार फैला हुआ हैं।
Sathya Shankar Net Worth
Sathya Shankar Net Worth के बारे में मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि इनके पास लगभग 800 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा की संपत्ति है जो कि इन्हें मुख्य रूप से इनकी कम्पनी बिंदू जीरा के कारण प्राप्त होती है और आज ये इस कंपनी की बदौलत करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं वहीं इनकी आय के अन्य स्रोतों के बारे में बात करें तो रियल एस्टेट में निवेश पद्धति में निवेश आदि के द्वारा इन्हें आय प्राप्त होती है।