इंदौर : School Closed Again in two Districts मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए है। तो वही प्रदेश के अधिकतर जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। जिसको देखते हुए प्रशासन द्वारा 6 से अधिक जगहों के डैम के गेट खोल दिए गए है।
Read More : Aisa Cup 2023 : फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुए टीम से बाहर
School Closed Again in two Districts मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। जिसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। प्रदेश बार में बारिश के कहर को देखते हुए इंदौर कलेक्टर इलैया राजा ने 18 सितंबर को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिए है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार 1 से 12 कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इसके साथ ही जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसके उपर सख्त से सख्त करवाई की जाएगी।
Read More : Asia Cup Final Match : श्रीलंका ने जीता टॉस, करेगी पहले बल्लेबाजी, यहां जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
उज्जैन के भी स्कूलों में रहेगा अवकाश
इसके साथ ही उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने भी आदेश जारी करते हुए शासकीय और अशासकीय स्कूलों में 18 सितंबर को अवकाश घोषित किया है। प्रदेशभर में लगातार हो रही बारिश के चलते कलेक्टर द्वारा यह आदेश जारी किया है। पहली से कक्षा बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश रहेगा। कलेक्टर कार्यालय से जारी हुए इस आदेश में बताया गया है कि इस दौरान कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक की त्रैमासिक परीक्षाओं के लिए अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे। यहां ज्ञात रहे कि लगातार हो रही बारिश के कारण जिले भर में एसडीआरएफ की टीम जलजमाव वाले क्षेत्रों से लोगों को बचाने में लगी हुई है।