मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना से नंदकुमारी के सपनों को मिली
उड़ान,रोजगार मिलने से परिवार की जरूरतों को भी कर रही पूरा
रायपुर । मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एक कन्वर्जेन्स योजना है। विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित योजनाओं में कौशल विकास हेतु पात्र युवाओं को एक ही मंच पर एकरूपता के साथ (जैसे कोर्स, प्रशिक्षण, मूल्यांकन, प्रमाण-पत्र इत्यादि) कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
इस योजना के तहत अन्य प्रायोजित योजनाओं यथा श्रम, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, नगरीय प्रशासन, कृषि इत्यादि विभागों द्वारा प्रायोजित योजनाओं/कार्यक्रमों के माध्यम से भी कौशल प्रशिक्षण का संचालन तथा आवेदित युवाओं को योजनान्तर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
शासन की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे प्रदेश के युवा
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना से लाभ लेकर @JashpurDist की नंदकुमारी बनी आत्मनिर्भर #CGModel #Chhattisgarh #Skill #NYAYKe4Saal pic.twitter.com/WXDRibo7Aw
— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) November 28, 2022
योजना के अंतर्गत जशपुर जिले में भी कौशल विकास प्राधिकरण के माध्यम से मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत सिलाई मशीन, कम्प्यूटर ऑपरेटर जैसे विभिन्न ट्रेडों का प्रशिक्षण प्रदान कर बेरोजगार युवक-युवतियों का कौशल विकास कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
Also read:समर्थन मूल्य पर धान बेचकर समृद्ध हो रहे किसान
इसी कड़ी में जिले की कुनकुरी विकासखण्ड के ग्राम कुरकुंगा की रहने वाली नंद कुमारी के रोजगार प्राप्त करने के सपने को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना ने सच कर दिखाया है। नंदकुमारी को योजना के तहत सिलाई मशीन आपरेटर के ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के उपरांत हितग्राही का नियोजन केपीआर शुगर एण्ड ऐपेरल लिमिटेड, तिरूपुर में हो गया। जहां उन्हें अच्छे वेतन के साथ ही निःशुल्क आवासीय सुविधा भी प्राप्त हो रही है।
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के सफल क्रियान्वयन एवं रोजगारोन्मुखी निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार।
स्कॉच सिल्वर अवॉर्ड से सम्मानित हुआ छत्तीसगढ़। #Chhattisgarh #CGModel@SkillDevCgGov
@umeshpatelcgpyc pic.twitter.com/lIYeSR3giW
— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) October 29, 2022
नंद कुमारी के परिवार में माता पिता के साथ ही दो भाई है। उनके पिता खेती किसानी कर परिवार का पालन पोषण करते है। परिवार की आय का मुख्य साधन खेती ही है।
Also read:छत्तीसगढ़ के तृतीय लिंग समुदाय में जागा आत्मविश्वास
परंतु छोटे किसान होने के कारण परिवार की जरूरतों को पूरा करने में दिक्कतें आती थी। इस हेतु नंद कुमारी बचपन से ही अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने और परिवार का सहारा बनना चाहती थी।
Also read:छत्तीसगढ़ में पहली बार घुटना प्रत्यारोपण के लिए पूर्णतः ऑटोमेटिक रोबोट की सुविधा
नन्दकुमारी को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के बारे में जानकारी मिलने के बाद वो इस योजना से जुड़ी और इसका लाभ लिया। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के द्वारा उन्हें एक नया हुनर प्रदान करते हुए उनका कौशल विकास किया गया और उसमें वह निपुण भी हो गई।
#मुख्यमंत्री_कौशल_विकास_योजना से मिल रहा युवाओं को #निःशुल्क प्रशिक्षण, 10 शासकीय एवं 17 निजी व्यवसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से 30 कोर्स का हो रहा संचालन।#cgkekhushhaal4saal #cgswabhimaanke4saal #4bachhar #bhupeshbaghel #bestcmbhupeshbaghel #chhattisgarhcmo #CGModel #NYAYKe4Saal pic.twitter.com/KMWRQsdau0
— Raipur (@RaipurDistrict) December 19, 2022
नंद कुमारी ने बताया कि इस हुनर से उन्हें रोजगार प्राप्त हुआ है। अब वह अपने परिवार का सहारा बन गई है। जिससे वे अपने परिवार के साथ ही अपनी जरूरतों को भी पूरा कर रही है। उन्होंने रोजगार के अवसर दिलाने हेतु जिला प्रशासन और छत्तीसगढ़ शासन के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।