कवर्धा। Kawardha News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में राजस्थान के चर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड की तरह गला रेतकर युवक की हत्या की वारदात सामने आई है। कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि इस मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें सुफियान (21), ईदरिस (27), अयाज (29) व महताब खान (22) को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में एक नाबालिग भी है।
पुलिस ने बताया कि कवर्धा शहर के ग्राम लालपुर कला में रविवार की सुबह साधराम यादव (50) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसके पहले कवर्धा भगवा झंडा विवाद के कारण भी साम्प्रदायिक हिंसा से चर्चित रहा है। अभी यह इलाका राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा का विधानसभा क्षेत्र है।
अभी बता रहे आपसी विवाद, जांच जारी
Kawardha News: कोतवाली पुलिस के मुताबिक मृतक साधराम गोशाला में चरवाहे का काम करता था। मृतक और आरोपितों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। सुबह लालपुर कला के नर्सरी के पास रक्तरंजित साधराम की लाश मिली। जिसके 24 घंटे के भीतर आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल व नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है। कवर्धा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी टीआइ एमबी पटेल ने बताया कि आपसी विवाद के दौरान आरोपित युवकों ने हत्या की है। दोपहर 12 बजे तक पुलिस ने तीन-चार संदिग्ध आरोपितों से पूछताछ की, जिससे मामले की जानकारी मिली।
आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग
शव को पीएम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया, अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इससे पहले स्वजन शव के साथ एसपी कार्यालय में ज्ञापन देने के लिए पहुंचे हुए थे। उन्होंने आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग की है।
रात से घर नहीं पहुंचा था
जानकारी के अनुसार मृतक रात से ही अपने घर नहीं पहुंचा था। जिस जगह पर हत्या हुई है, वह गांव से लगा हुआ है। कवर्धा शहर से इसकी दूरी करीब 5 किमी है। हत्या के बाद स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक सीधा सरल स्वभाव का था। रात में ही आरोपितों ने हत्या की है।
आपसी संघर्ष नहीं हुआ, सीधा हमला किया गया
पुलिस के अनुसार जिस जगह से मृतक का शव मिला है, वहां पर संघर्ष के सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस का अनुमान है कि मृतक पर सीधा हमला किया गया है। उसके गले पर गंभीर चोट के निशान भी मिले थे। मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची। मृतक का घर घटना स्थल से करीब 800 मीटर की दूरी पर है। पुलिस ने मौके से कुछ सैंपल भी लिया है, जिसे जांच के लिए भेजा है।