रायपुरः CG IAS Transfer राज्य सरकार ने सीनियर IAS अफसरों के विभागों में बदलाव किया है। ट्रांसफर का आदेश गुरुवार देर शाम जारी कर दिया गया। एक बार फिर से ACS सुब्रत साहू के विभाग में बदलाव हुआ है। अब उन्हें प्रशासनिक अकादमी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इससे पहले रेणु पिल्ले के पास प्रशासनिक अकादमी का अतिरिक्त प्रभार था।
CG IAS Transfer वहीं, IAS जनक प्रसाद पाठक अस्थायी रूप से नए कमिश्नर हेल्थ एजुकेशन होंगे। पाठक के पास पंजीयक, फर्म एवं संस्थाएं का भी अतिरिक्त प्रभार होगा। इनके अलावा IAS महेंद्र सिंह सवन्नी को मंडी बोर्ड का प्रबंध संचालक बनाया गया है। इससे पहले इनके पास मंडी बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार था।