Advertisement Carousel

अचानक पहुंची कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम हाउस में हलचल तेज, जानिए क्या हैं आचनक दौरे की वजह…

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा मंगलवार को अचानक राजधानी रायपुर आ पहुंची। बताया जा रहा है कि उनके आने की सूचना प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भी नहीं थी। न ही दौरे को लेकर प्रोटोकॉल ही जारी हुआ था। सबसे खास बात यह है कि कुमारी शैलजा के यहां पहुंचते ही उनसे मिलने मंत्री शिव डहरिया पहुंच गए।

प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के अचानक इस दौरे को लेकर जहां कांग्रेसी खामोश हैं, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने प्रदेश में हो रही इस हलचल को महत्वपूर्ण करार दिया है। डा. रमन ने कहा है कि, प्रदेश प्रभारी आते हैं तो कुछ ना कुछ विषय को लेकर आते हैं। वैसे भी प्रदेश में हलचल हो रही है, एक महत्वपूर्ण विषय वो भी है।

मुख्यमंत्री निवास में हो रही कांग्रेस की बैठक में मंत्रियों का जमवाड़ा लगा हुआ है। सीएम हाउस के बाहर हलचल तेज हो गई है। बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम भूपश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री शिव डहरिया, मंत्री शिव डहरिया, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधान सभा अध्यक्ष चरणदास महंत माजूद है।

रोज-रोज उजागर हो रहे छत्तीसगढ़ में करप्शन

छत्तीसगढ़ में करप्शन रोज-रोज उजागर हो रहे हैं। दो हजार करोड़ का शराब घोटाला प्रूफ हो गया है। कोर्ट में प्रस्तुत हो गया है। सरकार के संरक्षण में सिंडीकेट ने 30 फीसदी अवैध शराब बेची। अब इससे बड़े प्रमाण की जरूरत नहीं है। डा. रमन बोले कि, अब उनके केंद्रीय नेतृत्व को फैसला लेना है कि, ऐसे व्यक्ति को पद पर बने रहने का अधिकार है या नहीं।