Happy Holi 2024 Funny Wishes In Hindi: होली के मौके पर दूर रह रहे दोस्त को विश करना है तो यहां देखिए बेस्ट मैसेज। इन विशेज को पढ़कर आपके दोस्त हंसी से लोटपोट हो जाएंगे। देखिए, मजेदार मैसेज
देशभर में होली की धूम मची हुई है। रंगों का ये त्योहार सभी के लिए खास होता है। इस दिन लोग जमकर रंग खेलते हैं और गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे को रंग लगाते हैं। इस मौके पर शुभकामना संदेश भेजने का सिलसिला भी शुरू हो जाता है। खुशियों के त्योहार होली की बधाई दोस्तों को देनी है तो ये मजेदार विशेज उन्हें भेजें। इन मैसेज को पढ़कर यकीनन आपके दोस्त हंसा से लोटपोट हो जाएंगे।
रंगों की बहार में,
पिचकारी की बरसात में,
अपनी खुशियां भी तुमको दे दें. ऐ दोस्त,
तुम्हें होली कि सौगात में।
हैपी होली
ज्यादा रंग लग जाए तो माफ करना
मगर मेरे दोस्त कम से कम होली के दिन,
अपनी नाक जरूर साफ करना
हैपी होली मेरे दोस्त
तुझसे ही पूरी होती,
मेरी हर खुशी है,
ऐ दोस्त तेरे बिना,
हर होली अधूरी है।
हैपी होली
दोस्त होते हैं साथ तो,
ना याद आती कोई गोरी,
अपने खास दोस्तों के लिए,
अलग ही होती है मेमोरी।
हैपी होली
मेरे रंग लगाने से तू क्यों भागता है,
मेरे रंग लगाने के बहाने ही तो तू साल में एक बार नहाता है।
हैपी होली प्यारे दोस्त
मजाक के झूले में वह ऐसे झूल गए
मिठाईंया को लाए होली के दिन,
लेकिन रंग लाना भूल गए।
हैपी होली
रंगों में जब भी आप सजते हैं,
कसम से,
कुदरत का अनोखा नमूना लगते हैं।
हैपी होली
रंगो से खेलकर जब आप सामने आएंगे,
लोग आपको ही देखते जाएंग।
बस बच्चों के सामने मत आना
वो बच्चे हैं, आपको देखकर डर जाएंगे।
हैपी होली
कुछ लोग होली का बेसब्री से इंतजार करते हैं,
करें भी क्यों ना, इसी बहाने तो,
वो साल में एक बार स्नान करते हैं।
हैपी होली