Jio Special Offer on 7th Anniversary: रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को खास ऑफर दे रहा है जिसका फायदा वह 30 सितंबर तक ही उठा सकते हैं। दरअसल, जियो अपनी 7वीं सालगिरह के मौके पर अपने ग्राहकों को 21GB तक का एक्स्ट्रा डेटा दे रहा है। साथ अनलिमिटेड 5G और वॉइस कॉल बेनेफिट भ दे रहा है। इसका फायदा तभी उठा सकते हैं जब वह 30 सितंबर तक रिचार्ज करा लेंगे। उसके बाद ये ऑफर नहीं मिलेगा। जियो ये खास ऑफर अपने 299 रुपये, 749 रुपये और 2999 रुपये के प्लान पर ही दे रही है। ये लिमिटेड पीरियड ऑफर है।
Read more : CG News : आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2161 शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र
रिलायंस जियो का 2,999 रुपये के प्लान पर मिलेगा 21GB एक्स्ट्रा डेटा
रिलायंस जियो के 2999 रुपये वाले जियो प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। इस प्लान में रोजाना 2.5GB डेटा मिलता है। ग्राहक को पूरे साल कुल 912.5GB डेटा मिलता है। ऑफर के तहत इस प्लान के खास एक्स्ट्रा फिट में 21GB अतिरिक्त मोबाइल डेटा मिल रहा है। यानी, अब इस प्लान में कुल 933GB डेटा मिलेगा। हर दिन मिलने वाला डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 64Kbps रह जाती है। प्लान में ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा उठा सकते हैं।
अपने आसपास के साथ देश-दुनिया की घटनाओं व खबरों को सबसे पहले जानने के लिए जुड़े हमारे साथ :-
https://chat.whatsapp.com/BEF92xpiZmxEHCHzSfLf5h