इंदौर: Tamatar Ka Rate Per KG शहर में तेज बारिश शुरू होते ही टमाटर के भाव 100 रुपए किलो पार हो गए हैं। इंदौर की चोइथराम सब्जी मंडी मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है, ऐसे में जब यहां के भाव आसमान छू रहे हैं तो आप खुद समझ सकते हैं कि बाहर क्या हाल हो रहा होगा। पिछले हफ्ते तक टमाटर के भाव जहां टमाटर 70-72 रुपए पहुंच गए थे। वहीं इस हफ्ते ग्राहकों को यही टमाटर 100-115 रुपए किलो तक के भाव में मिला।
Tamatar Ka Rate Per KG दरअसल आवक कम होने और बुधवार को मोहर्रम की छुट्टी के चलते मंगलवार को व्यापारियों ने ज्यादा खरीदी की। इसके चलते टमाटर की मांग अचानक बढ़ी और थोक में दोगुना दाम हो गए। चोइथराम मंडी के व्यापारियों का मानना है कि महाराष्ट्र में अधिक बारिश से फसल खराब होने के कारण टमाटर की सप्लाई प्रभावित हुई है। फिलहाल इंदौर में महाराष्ट्र के संगमनेर और नारायण गांव के अलावा बेंगलुरु से टमाटर की आवक हो रही है। माना जा रहा है कि मालवा निमाड़ या लोकल टमाटर सितंबर-अक्टूबर के बाद आने के आसार हैं।
दरअसल पिछले काफी समय से महाराष्ट्र में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। ऐसे में इंदौर में भी इसका असर पड़ रहा है। पिछले काफी समय से मंडी में सभी सब्जियों के दाम बड़े हुए थे लेकिन सबसे ज्यादा टमाटर के भाव में ही बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी। ऐसे में इस बार फिर टमाटर के भाव ₹100 के पार हो चुके हैं। पिछले वर्ष बारिश के दौरान टमाटर के भाव 220 रुपए तक पहुंचे थे। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर आगामी एक दो हफ्तों में सब्जियां इंदौर नहीं पहुंची तो हमें वही भाव एक बार फिर सब्जी मंडी में देखने को मिल सकते हैं।
हालांकि इस बड़े भाव के कारण न ही आमजन खुश हैं और ना ही व्यापारी। 1 किलो टमाटर खरीदने वाले लोग पाव भर टमाटर से काम चला रहे हैं, जिससे व्यापारियों को भी नुकसान हो रहा है। साथ ही माल ना बिकने से बहुत ही खराब हो रहा है। अब देखना यहां होगा कि क्या सितंबर के पहले भाव में कमी हमें देखने को मिलती है या नहीं।