Tata Curvv EV: नई दिल्ली। देश में इन दिनो SUV और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की धूम मची हुई है। इसी बीच देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी एक और इलेक्ट्रिक कार जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कि टाटा मोटर्स देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है। ये कंपनी लगातार अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पोर्टफोलियो को विस्तार दे रही है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस कूपे स्टाइल एसयूवी का एक टीजर जारी किया है।
Tata Curvv EV के फीचर्स
Tata Curvv EV को कंपनी ने बिल्कुल नए Activ.ev आर्किटेक्चर पर तैयार किया है। इसमें कूपे स्टाइल स्लोपी रूफ लाइन मिलता है। Tata Curvv EV एक कूप बॉडी स्टाइल वालाऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल होगा। कार के केबिन में 10.25 इंच का टचस्क्री इंफोटेंमेंट सिस्टम, 2-स्पोट स्टीयरिंग व्हील, एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और मल्टीपल एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
कर्व के कुछ डिजाइन हाइलाइट्स में फेस पर चलने वाली फुल-चौड़ाई वाली लाइट बार, स्प्लिट एलईडी हेडलैंप, आक्रामक दिखने वाली ग्रिल और बम्पर, ढलान वाली रूफलाइन, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स शामिल हैं। इसके अलावा, पीछे की तरफ रिफ्लेक्टर डिज़ाइन और पोजिशनिंग नेक्सन के समान होगी। एसयूवी को 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिल सकते हैं।
सिंगल चार्ज में देगी 550 किमी रेंज
नई टाटा कर्व इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 40.5 किलोवाट बैटरी पैक मिल सकता है। कहा जा रहा है कि टाटा मोटर्स इस कार को दो अलग-अगल बैटरी पैक के साथ लॉन्च करने वाली है। मीडियम रेंज मॉडल सिंगल चार्ज में करीब 460 किमी तक रेंज देता है, वहीं लॉन्ग रेंज को फुल चार्ज करने पर 500 से 550 किमी तक चलाया जा सकता है।
पेट्रोल-डीजल और CNG वेरिएंट पेश करने की संभावना
बता दें कि, Curvv को कंपनी पहले इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने के बाद इसे पेट्रोल-डीजल और संभवत: CNG वेरिएंट में भी पेश कर सकती है। मौजूदा समय में बाजार में सीधे तौर पर इसका कोई कॉम्पटीटर नहीं है। लेकिन, जल्द ही फ्रेंच कार कंपनी सिट्रॉयन अपनी Citroen Basalt को पेश कर सकती है, जो कि एक कूपे स्टाइल एसयूवी है।