रायपुर। Teacher bharti व्यापम द्वारा आयोजित की गई शिक्षक भर्ती की परीक्षा का परिणाम जारी हुए 1 महीने से भी अधिक का समय हो गया लेकिन अभी तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई है। जिसको लेकर के सभी अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री रवींद्र चौबे के बंगले पहुंचकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ सरकार ने मई महीने में शिक्षक भर्ती को लेकर विज्ञापन प्रकाशित किया था जिसकी परीक्षा जून में आयोजित की गई लेकिन अभी तक शिक्षकों की नियुक्ति शालाओं में नहीं हो पाई है। काउंसलिंग की प्रक्रिया कछुए की चाल से चल रही है। अभी तक व्याख्याताओं की काउंसलिंग पूर्ण नहीं हो पाई है जिसको लेकर सभी अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा। आपको बता दें की बीते वर्षों में छत्तीसगढ़ की शिक्षा गुणवत्ता में काफी गिरावट हुई है। केंद्र सरकार के द्वारा किए गए सर्वे में बीते दो वर्षों से छत्तीसगढ़ पूरे देश में पीछे से दूसरे पायदान पर है। जिसका एक बड़ा कारण शालाओं में शिक्षकों की कमी है। जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। जैसे तैसे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था चल रही है।बजट सत्र में विपक्ष के द्वारा प्रदेश के स्कूलों में रिक्त शिक्षकों के पदों की जानकारी मांगने पर शिक्षा मंत्री के द्वारा उत्तर में बताया गया कि प्रदेश में 60,000 से अधिक शिक्षक के पद खाली हैं।
Read more: आदिवासी पुरुष और दो महिलाओं को बनाया बंधक, फिर की ऐसी हरकत

Teacher bharti आपको बता दें की पिछली बार भी हुई शिक्षक भर्ती को 4 साल से अधिक समय में पूर्ण किया गया था और इस बार के शिक्षक भर्ती में भी अत्यधिक समय शिक्षा विभाग के द्वारा लिया जा रहा है। जिसके चलते स्कूलों में शिक्षक न होने से बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। चयनित अभ्यर्थी भी काफी परेशान है उनका कहना है कि अगर जल्द नियुक्ति नहीं दी गई तो आचार संहिता प्रारंभ हो जाएगा इसके बाद स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति में और देरी होगी जिससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित होगी अगर चुनाव से पूर्व जल्द नियुक्ति हो जाती है तो शालाओं में शिक्षक होने से बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में सकारात्मक प्रभाव दिखेगा। बस्तर और सरगुजा संभाग में होने वाली शिक्षक भर्ती जो कि 10 जून को आयोजित की गई थी, जिसका परीक्षा परिणाम 2 जुलाई 2023 को आया, तत्पश्चात् केवल व्याख्याता का दस्तावेज सत्यापन हो पाया है जबकि शिक्षक और सहायक शिक्षक भर्ती के लिए काऊंसिलग तिथि विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया है और न ही भर्ती प्रक्रिया अब तक शुरू हुई है।
Read more:मौसम का बदला मिजाज, फिर भी इन इलाकों में बारिश के आसार