रायपुर: निजी स्कूलों में ड्रेस, पुस्तक और कार्यक्रम के नाम राशि लिए जाने की जांच की जाएगी. मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के निजी स्कूलों की जांच की जाएगी. स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि निजी स्कूलों का कार्यक्रमों, पुस्तकों और ड्रेस के नाम पर राशि लिया जाना गलत है. इस पर जांच और कार्रवाई भी की जाएगी.
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जांच करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है. उन्होंने कहा कि निजी स्कूल अगर नियम, कानून का उल्लंघन करते हैं तो कार्रवाई होगी. बता दें कि इस मामले में जांच की मांग लंबे समय से की जा रही है.