सहारनपुर: former MLA here was seen combing the actress’s यूपी के सहारनपुर की रहने वाली एक्ट्रेस उर्मिला सनावर ने दावा किया कि भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर उनके पति हैं। उन्हें पत्नी होने का हक चाहिए। उर्मिला ने सोशल मीडिया पर सुरेश राठौर के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं। पोस्ट वीडियो में सुरेश राठौर उर्मिला के बालों में कंघी करते नजर आ रहे हैं। सुरेश राठौर हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा सीट से भाजपा के पूर्व विधायक हैं। उन्होंने कहा-उर्मिला के साथ उनका वीडियो एक सीरियल की शूटिंग का है। बहकावे में आकर वीडियो पोस्ट किए हैं। सब साजिश है। पहले वीडियो में सुरेश उर्मिला के बालों में कंघी करते हुए, तो दूसरे में प्याज काटते नजर आ रहे हैं। इस पूरे मामले में दैनिक भास्कर ने उर्मिला से बातचीत की।
आखिर पलायन कब तक’ फिल्म में नजर आईं उर्मिला
former MLA here was seen combing the actress’s उर्मिला सनावर सहारनपुर की रहने वाली हैं। ‘आखिर पलायन कब तक’ नाम से आई फिल्म में वह नजर आई थीं। कुछ टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में उर्मिला ने कहा- वीडियो शूटिंग का नहीं है। मैंने खुद शूट किया। वे मेरे हबी हैं। जल्द ही उनकी पत्नी भी मुझे कबूल कर लेंगी। उर्मिला सोशल मीडिया पर अपना नाम अब उर्मिला सुरेश राठौर लिखना शुरू कर दिया है। वॉट्सऐप पर भी दोनों की साथ फोटो लगी है।
2 साल पहले तलाक के केस में सुरेश से हुई थी मुलाकात
उर्मिला कहती हैं- मेरा अपने पति से कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है। 2 साल पहले मैं रविदास पीठ में न्याय मांगने पहुंची थी। यहीं मेरी सुरेश से मुलाकात हुई थी। उन्होंने अपना रसूख दिखाते हुए नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दीं। मुझे अपने साथ रविदास आश्रम ले गए। महंगे होटलों में ले जाकर मेरे साथ संबंध भी बनाए।