रायपुर: बड़ी खबर राजधानी रायपुर से आ रही है जहां छत्तीसगढ़ सरकार ने घरेलू बिजली बिल सस्ता करने का फैसला लिया है। सरकार ने लोगों की बिजली की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।
यूसरकार ने वर्ष 2023 में दूसरी बार बिजली को सस्ता किया है। सरकार ने बिजली में 35 पैसे पर यूनिट कम करने का फैसला लिया है। सरकार ने VCA कम होने पर इसे लागू किया है, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा VCA में कमी के कारण, सरकार ने बिजली बिल कम करने का निर्णय किया है।यू
जहां अप्रैल मई में बिजली बिल में VCA 43 पैसे प्रति यूनिट कम लगेगा लगेगा, वहीं 2023 फरवरी मार्च में VCA – 78 पैसे प्रति यूनिट था। 2022-23 दिसंबर जनवरी में VCA 1.10 पैसे प्रति यूनिट था। सरकार ने यह फैसला घरेलू हितग्राहियों को ध्यान में रखकर लिया है।