इन दिनों मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी का असर लगातार जारी है। जिसे अब तक सीजन की पहली बेहद कड़ाके की ठंड माना जा रहा है। कड़ाके की ठंड के बीच भोपाल के कई इलाकों में सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही है। जिस वजह से आम जनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भोपाल में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही खजुराहो ,सागर ,दतिया में शीतलहर का प्रकोप भी लगातार जारी है जिस वजह से 42 जिलो में पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है।
Read More: इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी, घर में कभी नहीं होगी धन की कमी…
इसके साथ ही बिजावर, पिपरसमा में शिमला से भी ज्यादा ठंड पड़ रही है। जहां पारा 3 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया है। पिछले 24 घंटो में दतिया और नौगांव में 3 डिग्री और गुना में 3.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। इस कड़ाके की ठंड की वजह से आमजनों की दिनचर्या में भी काफी असर पड़ रहा है। घने कोहरे की वजह से दूर-दूर तक कुछ नजर नहीं आ रहा है तो वहीं दिन के समय में भी वाहन चालक अपनी गाड़ी की लाइट जलाकर सफर कर रहे हैं। वहीं उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण मौसम का मिजाज बदल गया है। जिस वजह से ग्वालियर, चंबल, महाकौशल, बुंदेलखंड, बीना सहित 22 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 3 दिन तक ऐसे ही मौसम बने रहने के आसार है।
Read More: इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी, घर में कभी नहीं होगी धन की कमी…