CG Weather Update : रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मानसून सक्रिया हो गया है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है। वहीं तेज बारिश से एक बार फिर हवा में ठंडक खुल गई है। किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है। छत्तीसगढ़ के 19 जिलों में अच्छी बारिश हुई। पानी की इन बूंदों से जहां, एक और गर्मी और उमस से राहत मिली। तो वहीं, किसानों में अब अच्छी फसल की उम्मीद जाग गई है।
Read more :World Cup India Squad : श्रीलंका में बारिश बनी खिलाड़ियों के लिए आफत, प्रैक्टिस में हो रही परेशानी
अच्छी बारिश की संभावना
बता दें कि प्रदेश में इस साल 1 जून से 4 सितंबर तक 21 फीसदी कम बारिश हुई है, जिससे किसान और सरकार सबके चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गई थी। लेकिन अब मौसम विभाग ने अच्छी बारिश की संभावना जताई है। आज भी राजधानी रायपुर में बादल छाए हुए हैं और इसके साथ ही झमाझम बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं।
Read more :Janmashtami Puja Vidhi : आज मना रहे हैं जन्माष्ट्मी तो भगवान श्री कृष्ण को ऐसे करें प्रसन्न, जानें पूजा विधि
तापमान में हो रही गिरावट
CG Weather Update : वहीं मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम और न्यूनतम तापमान लगभग 28 डिग्री सेल्सियस और 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीते दो-तीन दिनों से प्रदेश में बारिश हो रही है। इससे मौसम सुहावना हो गया है और अधिकतम तापमान में गिरावट भी हो रही है। आने वाले कुछ दिनों तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना है।