Monsoon activities will reduce in next 24 hours: रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश के कारण लबालब पानी भर गया है। वहीं मौसम को लेकर IMD (भारत मौसम विज्ञान विभाग) ने बड़ी चेतावनी जारी की है। विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में एक- दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात (बिजली गिरने) होने की चेतावनी दी है।
Read more: केवल इन निवेशकों को मिलेगा सहारा इंडिया में डूबा हुआ पैसा, देखें लिस्ट
गरज चमक के साथ आज होगी तेज बारिश
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं गरम चमक के साथ गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है। रायपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को राजधानी में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। उत्तरी छत्तीसगढ़ के आसपास एक निम्न दबवा का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं मानसून द्रोणिका छत्तीसगढ़ के करीब से गुजर रही है। इसी वजह से पूरे राज्य में बारिश का माहौल बना हुआ है। यह स्थिति अगले एक-दो दिनों तक बनी रह सकती है।
Read more: छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए खुशखबरी, इस योजना के तहत मिलेंगे इतने हजार रुपये
जानें प्रदेश में कहां कितनी हुई बारिश
प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्ष हुई है। कहीं- कहीं अतिभारी बारिश भी दर्ज की गई है। तखतपुर और भोपालपट्टनम में सर्वाधिक 12 सेमी बारिश दर्ज की गई। चारामा, धमतरी और भैरमगढ़ में 11-11, कोटा और राजनांदगांव में 9-9 सेमी बारिश हुई है।
Monsoon activities will reduce in next 24 hours: चांपा, गुरुर, पेंड्रारोड, भानुप्रातपपुर, सक्ती, सारंगढ़, धरमजयगढ़, अंतागढ़, रायगढ़ और रायपुर के लाभांडी में 7-7 सेमी बारिश रिकार्ड की गई। इसी तरह रायपुर, बीजापुर, कांकेर, लैलूंगा और ओरछा में 6-6 सहित अन्य स्थानों पर इससे कुछ कम वर्षा हुई है।