रायपुरः छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. दरअसल, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को रोजगार प्रदान कराने और स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जॉब फेयर आयोजित किया जा रहा है. इस जॉब फेयर के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में लगभग 159 पदों पर भर्ती की जाएगी.
Read More :Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्र कब से हैं? जानिए कलश स्थापना का सबसे शुभ मुहूर्त
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा 6 अक्टूबर को रायपुर रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा.
इस जॉब फेयर के माध्यम से निम्नलिखित पदों पर भर्ती की जाएगी:
जेनिक्स नौकरी एण्ड कन्सलटेंसी
मोर्या ढाबा चरोदा
एलआईसी मिनी ऑफिस, आरंग
अकाउंटेंट
टेली कॉलर
ग्राफिक्स डिजायनर
हिन्दी टायपिस्ट
बैक ऑफिस
विडियो एडिटर
रिटेल सेल्स एसोसियेट
तंदूरी शेफ
किचन हेल्पर
नार्थ एवं साउथ इंडियन कुक
सर्विस असिस्टेंट
मार्केटिंग मैनेजर
LIC एडवाइजर
इतनी मिलेगी सैलरी
इस जॉब फेयर के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं से स्नातक तक है. इसमें 9,000 से 45,000 रुपए प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा. भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक आवेदक अपने साथ शैक्षणिक/तकनीकी और अनुभव के प्रमाण-पत्रों के साथ जॉब फेयर में शामिल हो सकते हैं. बेरोजगारी भत्ता पाने वाले युवाओं को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी.
अपने आसपास के साथ देश-दुनिया की घटनाओं व खबरों को सबसे पहले जानने के लिए जुड़े हमारे साथ :-
https://chat.whatsapp.com/BEF92xpiZmxEHCHzSfLf5h