सारंगढ़: Thief left form in shop after theft छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले सारंगढ़ बिलाईगढ़ से हैरान कर देने वाला चोरी का मामला सामने आया है। यहां चोर ने वारदात अंजाम देते हुए दुकानदार के नाम एक चिट्ठी लिखी. इसमें वो लिखता है, “मुझे माफ करना भैया, मेरी मजबूरी थी”. इतना ही नहीं चोर ने चिट्ठी में अपना नाम किंग बताया है. चिट्ठी मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश कर रही है.
Thief left form in shop after theft पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला मुख्यालय के एक कम्प्यूटर शॉप में बुधवार तड़के चोर ने दीवार में सेंध लगाकर दो लाख रुपये से अधिक का सामान पार कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद उसने ईमानदारी का अजीबो-गरीब सबूत भी छोड़ा. उसने एक चिट्ठी के जरिये दुकानदार से कहा, “मुझे माफ करना भैया, मेरी मजबूरी थी. मेरा नाम किंग है”. इस चिट्ठी को जब्त करके पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसकी तलाश कर रही है. इस पूरे मामले में डीएसपी सारंगढ़ अधीक्षक मनीष कुंवर ने बताया कि कंप्यूटर दुकान संचालक ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
Read More : अभी खत्म नहीं हुआ है कोरोना, नए वैरिएंट BA.2.86 को लेकर WHO ने जारी किया अलर्ट, कहा- पहले से ज्यादा खतरनाक
किंग नाम के चोर की तलाश कर रही है पुलिस
बताया कि डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस चोर तक पहुंचने के प्रयास में जुटी हुई है. बहरहाल, पुलिस की टीम दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के अलावा मौके पर मिले अन्य सुराग के आधार पर कथित किंग नाम के चोर की तलाश कर रही है.