panty thief in Kondagaon आपने घर से जेवर-कैश और कीमती सामान की चोरी की खबरें अक्सर सुनी होंगी, लेकिन छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक युवक को लेडीज अंडर गारमेंट्स चुराने का शौक है। ऐसी हरकत करते हुए उसकी तस्वीर भी CCTV कैमरे में कैद हुई है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो दिख रहा है कि युवक बाइक से आता है और बिल्डिंग के अंदर आकर अंडर गारमेंट्स चुराकर भाग निकलता है। केशकाल के बोरगांव क्षेत्र के लोग इस शख्स से बेहद परेशान हैं। लोग बताते हैं कि महिलाएं रोजाना कपड़े साफ कर घर के बाहर लगी तार पर सुखाने के लिए डाल देती हैं। सूखने के बाद जब वे कपड़े उठाकर लाती हैं, तो अंडर गारमेंट्स गायब मिलते हैं। ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं।
लोगों ने कहा- ये अजब-गजब चोर है
panty thief in Kondagaon स्थानीय लोगों का कहना है कि ये अजब-गजब चोर है। अक्सर लोग सोना-चांदी, कैश और ज्यादातर बेशकीमती चीजों पर हाथ साफ करते हैं, लेकिन ये चोर महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चुराकर आतंक मचा रखा है।
शर्म के मारे थाने में नहीं की शिकायत
केशकाल में बार-बार अंडर गारमेंट्स चोरी के बाद लोगों में गुस्सा है, लेकिन शर्म की वजह से अब तक किसी ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई। महिलाएं और उनके परिजनों ने कहा कि यह शर्मनाक घटना है।इस तरह के लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करे। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर खुद एक्शन ले।