Threat to Salman Khan: बॉलीवुड स्टार सलमान खान को एक बार फिर धमकी भरा मेल किया गया है हाल में हुए मीडिया इंटरव्यू में जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने खुले आम सलमान खान को धमकी दी थी की या तो माफ़ी मांग लो या फिर तैयार रहो. अब इस घटना के बाद सलमान को 18 मार्च को एक मेल आया जिसमें कहा गया है कि गोल्डी बरार को सलमान खान से बात करनी है. इस मेल के बाद सलमान के मैनेजर प्रशांत गुंजालकर ने 19 मार्च को शिकायत पर गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ मुंबई पुलिस ने FIR करते हुए PC की धारा 120 (B), 34 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया है.
क्या लिखा है मेल में:
Threat to Salman Khan: इस मेल को मोहित गर्ग की आईडी से भेजा गया है जिसमें कहा गया है कि तेरे बॉस सलमान खान से गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) को बात करनी है. लॉरेंस बिश्नोई का दिया गया वीडियो सलमान ने तो देख ही लिया होगा नहीं देखा होगा तो देख लें. और अगर मैटर क्लोज करना है तो अपने बॉस से बात करवा देना। फेस टू फेस बात करनी हो वो बता देना. अब समय रहते सूचित कर दिया है, अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा.
हाल ही में हुआ था लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू:
Threat to Salman Khan: बता दें हल ही में जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का एक इंटरव्यू हुआ था जिसमें सलमान खान को मारने की धमकी दी थी. और कहा था कि काले चीते को मारने की गलती पर हम सलमान को कभी माफ़ नहीं करेंगे वो बीकानेर में हमारे मंदिर में जाकर माफ़ी मांग लें. वरना अभी मैं गुंडा नहीं हूँ लेकिन सलमान खान को मारकर गुंडा बन जाऊंगा।
READ MORE:IND vs AUS 2nd ODI: भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरा वनडे टेस्ट, श्रृंखला पर इंडिया की नजर