बालोद: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. वहीं मतदान से एक दिन पहले बालोद जिले के ग्राम पंचायत धोतीमटोला में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार कर पुलिस और प्रशासन को घेरा. गांव में देर रात तक काफी हंगामा होने के बाद मतदान कर्मियों को आश्रित ग्राम दारूटोला में शिफ्ट किया गया.
जानकारी के मुताबिक, आश्रित ग्राम दारूटोला में पंचायत का कार्यालय लगने से ग्रामीणों में भारी रोष है. ग्रामीण धोतीमटोला को स्वतंत्र पंचायत बनाने की मांग कर रहे. इसी मांग को लेकर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार किया था. वहीं अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. देर रात तक ग्रामीण और पुलिस व प्रशासन के बीच ग्रामीणों की जमकर बहस हुई. ग्रामीणों का विरोध देख प्रशासन गांव से वापस लौट गए. वहीं मतदान कर्मियों को दारूटोला में शिफ्ट कर मतदान कराया जा रहा है.