Tickets to Scindia supporters in BJP fourth list : भोपाल: आज मध्य प्रदेश सहित 5 राज्यों के तारीखों का ऐलान हो गया है। ऐसे में बीजेपी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। जिसे मिलाकर कुल 136 पर उम्मीदवार मैदान में उतार दिए है। उधर बीजेपी की चौथी लिस्ट में मात्र सिंधिया समर्थकों को भी टिकट दिया गया है। इतना ही नहीं मप्र के साथ बीजेपी ने छग और राजस्थान में भी सूची जारी की है। राजस्थान में एमपी की तरह पहली ही सूची में 7 सांसदों को टिकट दिया गया है।
Tickets to Scindia supporters in BJP fourth list : गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी ने पहली लिस्ट में 39, दूसरी लिस्ट में 39 ओर चौखी लिस्ट में एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की थी। जिसके बाद आज चौथी लिस्ट में 57 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए है। इसमें सारे सिटिंग एमएलए को टिकट दिया गया है। इस लिस्ट में सीएम समेत 24 मंत्रियों के नाम शामिल है। सीएम शिवराज पुरानी विधानसभा सीट बुधनी से ही चुनाव लड़ेगे। चौथी लिस्ट में सभी 57 नाम मौजूदा विधायकों के है।
सिंधिया समर्थकों को मिला टिकट
बीेजेपी की चौथी लिस्ट में सिंधिया समर्थकों को भी टिकट दिया गया है। लिस्ट से पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सिंधिया समर्थकोें को काफी का टिकट मिलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ सिंधिया समर्थक विधायक एवं मंत्रियों को भी टिकट दिया गया है। फिर चाहे वह तुलसी सिलावट की बात हो या फिर गोविंद सिंह राजपूत की बात हो। बता दें कि चौथी लिस्ट में बीजेपी के 27 मंत्रियों के नाम शामिल है जिन्हें टिकट मिला है। इसमें सिंधिया समर्थकों की बात की जाए तो प्रदुधम्न सिंह तोमर, गोविंद सिंह राजपूत, प्रभुराम चौधरी, मनोज चौधरी, राजवर्धन सिंह दतीगांव, इन सभी को टिकट दिया गया है।
MP BJP की चौथी सूची जारी
अटेर- डॉ अरविंद सिंह भदौरिया
ग्वालियर ग्रामीण- भारत सिंह कुशवाहा
ग्वालियर- पद्युम्न सिंह तोमर
दतिया- डॉ नरोत्तम मिश्रा
खुरई- भूपेन्द्र सिंह
सुरखी- गोविंद सिंह राजपूत
रेहली- गोपाल भार्गव
नरयावली- प्रदीप लारिया
सागर- शैलेन्द्र जैन
खरगापुर- राहुल सिंह लोधी
मलहरा- कुंवर पद्युमन सिंह लोधी
पन्ना- बृजेन्द्र प्रताप सिंह
रामपुर-बघेलान- विक्रम सिंह
सिरमौर- दिव्यराज सिंह
मउगंज- प्रदीप पटेल
देवतालाब- गिरीश गौतम
रीवा- राजेन्द्र शुक्ला
चुरहट- शरदेन्दु तिवारी
जयसिंहनगर- मनीषा सिंह
जैतपुर- जयसिंह मरावी
अनूपपुर- बिसाहू लाल सिंह
मानपुर- मीना सिंह मंडावे
विजय राघवगढ़- संजय सतेन्द्र पाठक
मुड़वारा- संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल
पाटन- अजय विश्नोई
जबलपुर छावनी- अशोक रोहाणी
पनागर- सुशील कुमार तिवारी
परसवाड़ा- रामकिशोर कांवरे
सिवनी- दिनेश मुनमुन राय
आमला- योगेश पंडागरे
हरदा- कमल पटेल
सोहगपुर- विजयपाल सिंह
सांची- प्रभुराम चौधरी
सिलवानी- रामपाल सिंह
सिरोंज- उमाकांत शर्मा
बैरसिया- विष्णु खत्री
नरेला- विश्वास सारंग
गोविंदपुरा- कृष्णा गौर
हुजूर- रामेश्वर वर्मा
बुधनी- शिवराज सिंह चौहान
इछावर- करण सिंह वर्मा
सीहोर- सुदेश राय
देवास- गायत्री राजे पवार
हाटपिपल्या- मनोज चौधरी
खातेगांव- आशीष गोविंद शुर्मा
हरसूद- कुंवर विजय शाह
बड़़वानी- प्रेमसिंह पटेल
बदनावर- राजवर्धन सिंह प्रेमसिंह दतीगांव
इंदौर-2- रमेश मेंदोला
इंदौर-4- मालिनी सिंह गौड़
सांवेर- तुलसीराम सिलाव
उज्जैन दक्षिण- मोहन यादव
रतलाम शहर- चेतन्य कुमार कश्यप
मंदसौर- यशपाल सिंह सिसोदिया
मल्हारगढ़- जगदीश देवड़ा
सुवासरा- हरदीप सिंह डंग
जावद- ओमप्रकाश सखलेचा