पांच दिन से बैल, सुअर और बछिया
का शिकार कर चुका, ट्रैफिक रोका गया
बलरामपुर। यहां बलरामपुर में बाघ रिहायशी इलाके में पहुंच गया है। बाघ को देखते ही सोमवार 13 मार्च को लोगों ने देखा तो उसे दौड़ा लिया। इसके बाद बाघ सड़क किनारे पहुंच गया।
Also read:इंद्रावती टाइगर रिजर्व में दिखा वन भैंसों का झुंड
सूचना मिलने पर वन विभाग के साथ ही पुलिस फोर्स भी मौके पर है। सड़क पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। बताया जा रहा है कि करीब पांच घंटे से बाघ वहां डेरा डाले हुए हैं। क्षेत्र में बाघ ने तीन मवेशियों का शिकार किया है। मामला रामानुजगंज परिक्षेत्र का है। यहां करीब पांच दिन से बाघ विचरण कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक, बाघ बुधवार को रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में घुसा था। इसके बाद से ही इलाके में मौजूद है। अब तक बाघ ने एक बैल, एक बछिया और एक पालतू सुअर को मार डाला है। बताया जा रहा है कि रविवार शाम को बाघ सेंदुर नदी के कजरी टोला में देखा गया था।
Also read:हाथी-मानव द्वंद को रोकने मप्र-छत्तीसगढ़ आपस में साझा करेंगे सूचनाएं
इसके बाद सुबह करीब 10 बजे सेंदुर गांव के पास रिहायशी इलाके के करीब पहुंच गया। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हो गए और शोर मचाते हुए लाठी-डंडे लेकर बाघ को दौड़ा लिया। इसके बाद वह सड़क किनारे तक पहुंच गया। Tiger reached the residential area of Chhattisgarh, police-forest department team in alert mode
बिलासपुर/अंबिकापुर। बलरामपुर जिले के मेघनी गांव में शनिवार सुबह बाघ आ धमका। बाघ ने गांव में आतंक मचाते हुए एक… https://t.co/kZ9jvWv2VL
— Tezavision Media Private Limited (@TezaMedia) June 20, 2015
इसकी जानकारी पुलिस को लगी तो एसडीओपी एमकेसूर्यवंशी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंची और भीड़ को वहां से हटाया गया। इसके बाद कलेक्टर विजय दयाराम के और एसपी मोहित गर्ग भी पहुंच गए। वहीं डीएफओ विवेकानंद झा वन अमले के साथ सुबह से ही मौके पर डटे हुए हैं।
Also read:छत्तीसगढ़ में गुर्राएंगे एमपी और महाराष्ट्र के बाघ,यहां बसाने की हो रही तैयारी
वन विभाग की ओर से लगातार लोगों को बाघ के नजदीक और जंगल की ओर जाने से रोका जा रहा है। बाघ के सेंदुर गांव के बाहर सड़क किनारे होने के कारण बाबा बच्छराज कुंवर मार्ग में आवागमन रोक दिया गया है।