Bakrid 2024 Namaz : यूपी के मऊ जनपद में बकरीद की नमाज सोमवार को सुबह 6 बजे अदा की गई नमाज को पढ़ने के लिए सभी लोग ईदगाहों में पहुंच कर नमाज अदा कर अल्लाह से अच्छे करम को अख्तियार करने और बुराइयों को छोड़ने के साथ मुल्क की सलामती की दुआ मांगी।
त्योहार को लेकर बाजार में खरीदरों भी बड़ी जोरशोर के साथ दिखी ईदगाहों की साफ-सफाई को लेकर नगर पंचायत जुटा रहा पानी, लाइन व अवशेष की सफाई के लिए नगर पंचायत प्रशासन की तरफ से विशेष इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर सभी ईदगाहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।
बकरीद को लेकर रविवार की शाम बाजारों में रौनक रही। कोपागंज चौक से लेकर घास बाजार तक मिठाई, फल और कपड़ों की दुकानों में ग्राहकों भीड़ रही। बच्चों में कपड़े खरीदने को लेकर विशेष उत्साह दिखा। सेवई की दुकानों पर भी लोगों ने खरीदारी की। भातकोल मोड ईदगाह में सुबह 06:00 नमाज अदा की गई और उसके बाद कुर्बानी का सिलसिला शुरू हो जाएगा।