Advertisement Carousel

रायपुर: जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए अक्षय तृतीया से स्कूली स्तर पर अभिनव पहल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर 3 मई को अक्षय तृतीया पर राज्य में माटी पूजन दिवस का आयोजन होने जा रहा है। इसमें स्कूल शिक्षा विभाग प्रदेश में जैविक खेती की अवधारणा को साकार करने के लिए स्कूली स्तर पर एक अभिनव पहल करने जा रहा है।
जिसके तहत ऐसे 214 हायर सेकेंडरी स्कूलों में जहां कृषि संकाय संचालित है, वहां विकसित किचन गार्डन में अब पूर्णत: जैविक सब्जियां उगाई जाएंगी, जो बच्चों को मध्यान्ह भोजन में मिलेंगी।
इसके लिए भूमि संधारण, जैविक बीज, वर्मी कम्पोस्ट खाद, गौमूत्र आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।