नवगठित 16वीं विधानसभा का चार दिवसीय शीतकालीन सत्र की शुरू हो चुकी है। सत्र के पहले दिन सीएम मोहन यादव सहित वरिष्ठ सदस्यों ने विधायक पद और गोपनियता की ली। सदन की कार्यवाही का संचालन प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने किया। पहले दिन 207 विधायकों ने शपथ ली थी। आज विधानसभा सत्र का दूसरा दिन है।
Read More: ऋतिक रोशन के नए गाने ने लूटी महफिल, फैंस बोले – अब और इंतजार नही होता
आज बाकि बचे 22 विधायकों में से आज कुल 13 विधानसभा सदस्यों को गोपाल भार्गव ने पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। इसके बाद विधानसभा में दिवंगत नेताओं और दिवंगत गणमान्य नागरिकों को दी गई श्रद्धांजलि। सभा में मौन धारण करने के बाद विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा में पूर्व विधानसभा सदस्यों के निधन और देश प्रदेश के इन गणमान्य नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई-
Read More: ऋतिक रोशन के नए गाने ने लूटी महफिल, फैंस बोले – अब और इंतजार नही होता
निम्नलिखित के निधन संबंधी उल्लेख
(1) श्री सरताज सिंह, भूतपूर्व सदस्य विधान सभा,
(2) श्री रामदयाल अहिरवार, भूतपूर्व सदस्य विधान सभा,
(3) श्री भगवत सिंह पटेल, भूतपूर्व सदस्य विधान सभा,
(4) श्री कल्याण जैन, भूतपूर्व सदस्य विधान सभा,
(5) श्री लीलाराम भोजवानी, भूतपूर्व सदस्य विधान सभा,
(6) श्री ताराचंद पटेल, भूतपूर्व सदस्य विधान सभा,
(7) रामलाल भारद्वाज, भूतपूर्व सदस्य विधान सभा, तथा
(8) डॉ. एम.एस. गिल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त
Read More: ऋतिक रोशन के नए गाने ने लूटी महफिल, फैंस बोले – अब और इंतजार नही होता