IPL 2024 लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज यानी 12 अप्रैल को आईपीएल 2024 का 26वां मुकाबला खेला जाना है। इस मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने एलएसजी के देवदत्त पडिक्कल को चेताया है। उनका कहना है कि अगर इस बल्लेबाज ने अगर आज आग नहीं उगली तो यह उनका इस सीजन का आखिरी मैच हो सकता है। बता दें, देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल 2024 में अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 0,9,6 और 7 रन बनाए हैं। वह एक भी बार इस सीजन दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने इस सीजन की नीलामी से पहले देवदत्त पडिक्कल को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड किया था।
IPL 2024 आकाश चोपड़ा ने बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को लेकर कहा, “नई गेंद यहां हिलती है। नई गेंद एक खतरा है। इसलिए मैं सोच रहा हूं – चलो अभी भी केएल राहुल के साथ चलते हैं। अगर नई गेंद खतरा है, तो क्विंटन डी कॉक हिट करने की कोशिश करेंगे और नंबर 3 पर देवदत्त पडिक्कल के पास फॉर्म नहीं है। अगर आज देवदत्त पडिक्कल रन नहीं बनाते हैं तो यह सीजन का आखिरी मैच हो सकता है।”
उन्होंने आगे कहा, “अगर आज वह रन बनाते हैं तो बहुत अच्छा होगा, मैं भी उनसे प्यार करता हूं, लेकिन अगर वह ऐसा करने में नाकामयाब रहते हैं तो दीपक हुड्डा उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं। खलील अहमद वहां बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ होंगे। इसलिए मैं दाएं हाथ के बल्लेबाज की ओर जा रहा हूं। जो थोड़ा सावधानी से खेलेंगे।” लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए आईपीएल 2024 का सफर अभी तक अच्छा रहा है। टीम 4 में से तीन मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। अगर आज एलएसजी दिल्ली को धूल चटाने में कामयाब रहती है तो वह नंबर-1 भी बन सकती है।