नई दिल्लीः देश के कई राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है। लेकिन कई राज्यों में अभी भी बारिश का मानसून की विदाई नहीं हुई है। मौसम विभाग ने झारखंड, कर्नाटक, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणी झारखंड में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं 25 अक्टूबर को अलग अलग स्थानों पर भारी बारिश का आसार है। इसके अलावा ओडिशा के ढेंकनाल, खोर्दा, पुरी, मयूरभंज, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंगपुर केंदुझार, जाजपुर, कटक में मूसलाधार बारिश की अलर्ट जारी की गई है।
यहां पर भी होगी तेज बारिश
पश्चिम बंगाल के दक्षिण और उत्तर 24 परगना जिले, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में तेज बारिश की संभावना है। गंगीय पश्चिम बंगाल के झारग्राम, हावड़ा, हुगली, कोलकाता और बांकुरा जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बंगाल में आज और कल भी तेज बारिश होने की उम्मीद है।