Advertisement Carousel

चार घंटे तक बंद रहा ये मुख्य सड़क, राहगीरों होते रहे परेशान, जानें वजह

पेंड्रा, । गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसके कारण नदी-नाले उफान पर हैं। लगातार हो रही बारिश से केवची-अमरकंटक मार्ग पर पहाड़ का हिस्सा भी सड़क पर आ गिरा। पहाड़ का मलबा सड़क पर आ जाने के कारण अमरकंटक मार्ग पर आवागमन करीब 4 घंटों तक बाधित हो गया। नेशनल हाईवे के इंजीनियर ने मार्ग क्लीयर कराया।आवागमन बाधित होने से इस मार्ग से आने-जाने वाले लोग परेशान होते रहे।

READ MORE टमाटर ने फिर बढ़ाया अपना तेवर, मिठाई से भी कर ली दोस्ती! कांच के रेक में रख बेच रहे हैं दुकानदार



इसके साथ ही अमरकंटक मार्ग में सिद्ध बाबा के पास भी पहाड़ का मलबा सड़क पर आ गया। वहीं गौरेला से ज्वालेश्वर और दुर्गाधारा के रास्तों से अमरकंटक जाने वाले मार्ग पर भी कई स्थानों पर पहाड़ों से पत्थर और मलबा गिरकर सड़क पर आ गया है। इन रास्तों पर आवागमन फिलहाल जारी है।लगातार हो रही बारिश से केवची-अमरकंटक मार्ग पर पहाड़ का हिस्सा भी सड़क पर आ गिरा।लगातार हो रही बारिश से केवची-अमरकंटक मार्ग पर पहाड़ का हिस्सा भी सड़क पर आ गिरा।