Advertisement Carousel

केंद्रीय गृहमंत्री पहुंचे अमर वाटिका, शहीद जवानों के लिए लिखा संदेश “सर्वोच्च बलिदान के चलते आज बस्तर नक्सली मुक्ति की राह पर”

रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का आज दूसरा दिन है. अपने बस्तर दौरे के बीच उन्होंने शहीद जवानों के लिए संदेश लिखा है. उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस के विजिटर्स बुक में लिखा कि आज प्रकृति के गोद में बसे बस्तर में राज्य और देश की सुरक्षा के लिए अमर शहीद के स्मारक पर उनको श्रद्धांजलि दी. शहीदों के सर्वोच्च बलिदान के चलते जो आज बस्तर नक्सली मुक्ति की राह पर है. उनके बलिदान पर सतत नमन करता हूं. यह लिख कर उन्होंने आज की तारीख डाली और अपना सिग्नेचर किया है.