लोरमी। रंगों का त्योहार होली पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रदेश में भी लोग उत्साह के साथ रंग-गुलाल में सराबोर होकर एक-दूसरे से गले मिलते हुए पर्व की बधाइयां देते नजर आ रहे हैं। मुंगेली जिले के लोरमी स्थित अपने गृहग्राम डिंडौरी में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने पारंपरिक अंदाज में होली का जश्न मनाया।
बता दें कि त्योहार की मस्ती में सराबोर मंत्री साहू ने फाग गीत टोली के साथ मिलकर जमकर नृत्य किया और खुद नगाड़ा बजाते नजर आए। उनके इस अनोखे अंदाज की अब हर ओर चर्चा हो रही है। गांव के लोगों ने भी उत्साहपूर्वक उनके साथ होली खेली और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं।
तोखन साहू ने इस दौरान देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “यह पर्व आपसी प्रेम, भाईचारे और हमारी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का प्रतीक है।” उन्होंने आगे कहा कि “हम अपने पूर्वजों की परंपराओं को निभाते हुए नगाड़े की धुन पर होली मना रहे हैं, और यह त्योहार हमें एकता और सौहार्द का संदेश देता है।”
देखें VIDEO
लोरमी सहित पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ यह पर्व मनाया जा रहा है। लोग ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते दिखे और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी। इस रंगीन माहौल ने होली की खुशियों को और भी खास बना दिया।