मुंगेली: बिलासपुर सांसद और केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर क्षेत्र की रेल संबंधित समस्याओं से अवगत कराकर उसके निराकरण के लिए मांग की है.
दरअसल पेंड्रारोड से बिलासपुर (उसलापुर)के बीच करगीरोड कोटा,बेलगहना एवं टेंगनवाड़ा स्टॉपेज लंबे समय से बंद है, जिसके चलते क्षेत्र के यात्रियों को दिक्कतें तो हो ही रही है इसके साथ ही स्थानीय लोगों का रोजगार भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. यही वजह है कि उन्होंने इन स्टेशनों पर ट्रेन के स्टॉपेज सेवा पुनः बहाली करने की मांग क्षेत्रवासियों की मांग पर की है.
बता दें कि बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत करगीरोड, बेलगहना, टैगनमाड़ा रेलवे स्टेशन पर कोविड के समय से बंद गाड़ियों के स्टापेज पुनः चालू कराने के संबंध में अरुण सिंह चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष बिलासपुर एवं क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने इस समस्या से अवगत कराते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू से पत्र लिखकर मांग की थी. इसमें कहा गया था कि कोविड के समय से इन स्टॉपेज को बन्द कर दिया गया है. आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण आने-जाने का मुख्य साधन ट्रेन है. इन स्टेशनों पर स्टापेज बंद होने के कारण क्षेत्रीय कृषकों, व्यापारियों, छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों, अधिकारियों एवं आम जनता को काफी असुविधा हो रही है. यही वजह है कि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर इस समस्या को दूर करने की मांग रखी.
इन गाड़ियों का स्टॉपेज बंद
इन प्रमुख रेलगाड़ियों का स्टेशनों पर स्टॉपेज बंद है. इसमें भोपाल-अमरकंटक सुपरफास्ट, पुरी-हरिद्वार उत्कल कलिंग एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस, दुर्ग-भोपाल-अमरकंटक सुपरफास्ट, सारनाथ एक्सप्रेस, बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस, बिलासपुर-चिरमिरी आदि। इन गाड़ियों के नियमित ठहराव से इस क्षेत्र की जनता को आवागमन में काफी सहूलियत होगी।