Advertisement Carousel

CG Road Accident: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में जीजा-साले की मौत, परिवार में पसरा मातम

बलौदाबाजार: CG Road Accident जिले के गिर्रा और कुसमी गांव के बीच हुए सड़क हादसे में जीजा और साले की मौत हो गई। दोनों शादी समारोह से लौट रहे थे, इस दौरान उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना पलारी थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी एक ही दिन हुई थी। जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र यादव उर्फ राजा (31) बलौदाबाजार जिले के ग्राम गितकेरा का रहने वाला था, वहीं रिश्ते में उसका साला सुनील यादव (28) ग्राम भैंसमुड़ी का रहने वाला था। दोनों वर्तमान में परिवार के साथ रायपुर में रहकर कूरियर डिलीवरी का काम करते थे।

Read More : Rajim Kumbh Kalp: संत समागम के दूसरे दिन संगम नगरी पहुंचे सीएम साय, बोले- राजिम कुंभ का फिर लौटा वैभव, प्रदीप मिश्रा साथ दिखे मंच पर 

शादी अटेंड करने गए थे बलौदाबाजार

CG Road Accident सोमवार को दोनों जीजा-साले शादी समारोह में शामिल होने बलौदाबाजार गए हुए थे। वे दोनों सोमवार देर रात करीब 1 बजे एक ही बाइक से रायपुर लौट रहे थे। गिर्रा और कुसमी के बीच अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया

लोगों की सूचना पर पलारी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। अलग-अलग गांव के होने के चलते पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन दोनों का शव अपने-अपने गांव ले गए।

Read More : CG Crime News: कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, टंकी में फेंक दिया शव, ऐसे हुआ मामले का खुलासा 

एक ही दिन हुई थी दोनों की शादी

परिजनों ने बताया कि 3 साल पहले जीजा-साले की शादी एक ही दिन हुई थी। दोनों के 2-2 साल के बेटे हैं। संयोग ही है कि एक ही दिन शादी के बाद अब दोनों एक ही साथ दुनिया भी छोड़कर चले गए।

अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

इधर पलारी थाना पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है। इसके लिए पुलिस CCTV कैमरे खंगाल रही है। घटनास्थल से पलारी तक कई CCTV कैमरे लगे हुए हैं, इसलिए पुलिस को आशंका है कि किसी न किसी कैमरे आरोपी का सुराग जरूर मिलेगा।