लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज मैनपुरी के दौरे पर रहेंगे। वे बरनाहल में 361 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। विभिन्न योजनाओं के पात्रों को ऋण वितरण के साथ ही छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित भी करेंगे। इस दौरान जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मैनपुरी दौरे से पहले मुख्यमंत्री लखनऊ में सशस्त्र सैन्य समारोह में सम्मिलित होंगे।
बीजेपी का सदस्यता अभियान
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक को प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की उपस्थिति में सदस्यता दिलाएंगे। सुबह 10.30 बजे लखनऊ के विश्वेश्वरैया सभागार में सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक को प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की उपस्थिति में सदस्यता लेगें और सदस्यता अभियान की लॉचिंग के साथ ही उत्तर प्रदेश में विधिवत रूप से सदस्यता अभियान शुरू होगा।
इंटरलॉकिंग के चलते 10 ट्रेनें कैंसिल
इंटरलॉकिंग के चलते 10 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। जिसमें लखनऊ बनारस इंटरसिटी भी शामिल है। 12 से 14 सितंबर तक कई ट्रेनें कैंसिल रहेगी। वाराणसी रूट की कई ट्रेन 22 सितंबर तक निरस्त रहेंगी। अलग-अलग कई तारीखों में ट्रेनों के रूट को बदला गया है। यात्रीगण टोल फ्री नंबर 139 पर ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं।