Advertisement Carousel

गिरौदपुरी जैतखाम को काटने पर बवाल, पूर्व मंत्री गुरु रुद्र ने कहा – दोषियों पर जल्द कार्रवाई करे सरकार

रायपुर: गिरौदपुरी धाम की घटना को लेकर पूर्व मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने प्रेसवार्ता ली. उन्होंने भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा सरकार ने गिरौदपुरी के साथ हमेशा खिलवाड़ किया है. भाजपा सरकार आने के बाद मेला समिति का राजनीतिकरण किया गया. मेला शुरू होने से पहले समिति की बैठक भी नहीं ली गई. असामाजिक तत्वों ने जैतखाम को काट दिया है.

गुरु रुद्र ने कहा, भाजपा सरकार से मांग करता हूं कि अतिशीघ्र उन दोषियों को पकड़ा जाए. कड़ी कार्रवाई की जाए. मैं गिरोधपुरी जाकर 11 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन करूंगा. पूरे मामले की जांच की जाएगी.