रायपुर. छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव लेकर निर्वाचन आयोग की प्रेस कांफ्रेंस शुरू हो चुकी है. PC में चुनाव आयोग के अधिकारी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर रहे हैं. इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी.
नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान
11 फरवरी को मतदान होगा
एक ही चरण में नगरीय निकाय कराया जाएगा
22 जनवरी से नॉमिनेशन से शुरू की जाएगी
31 जनवरी को नाम वापसी होगी
15 तारीख मतगणना होगी
पंचायत चुनाव तीन चरणों में होगा
27 जनवरी से 3 फरवरी तक नॉमिनेशन होगा
17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा
प्रदेश में नगरीय निकायों के अन्तर्गत 10 नगरपालिक निगम, 49 नगरपालिका परिषद, 114 नगर पंचायतों में आम निर्वाचन और जिला दुर्ग और सुकमा के नगरीय निकायों के रिक्त स्थानों की पूर्ति हेतु 5 वार्डों में उप निर्वाचन कराया जायेगा.
नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन में इस बार कुल 44,74,269 मतदाता वोट देंगे, जिनमें से 22,00,525 पुरुष, 22,73,232 महिला और 512 अन्य मतदाता शामिल हैं. वहीं उप निर्वाचन में कुल 16,181 वोटर्स मतदान में भाग लेंगे. आयोग द्वारा मतदाताओं के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार कराया गया है. मतदान के लिए आम निर्वाचन हेतु कुल मतदान केन्द्र 5,970 तथा उप निर्वाचन हेतु कुल 22 मतदान केन्द्र निर्धारित किये गये हैं, जिनमें से 1531 संवेदनशील व 132 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र हैं.
बता दें, इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से होंगे, जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएंगे. चुनाव को लेकर 18 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया था.
बता दें हाल ही में प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया की गई थी. बीते दिनों 192 नगरीय निकायों के लिए आरक्षण किया गया था. जिसमें 14 नगर निगमों के मेयर, 54 नगर पालिकाओं और 124 नगर पंचायतों के अध्यक्षों के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी की गई थी.
सीटों पर आरक्षण की स्थिति
इस बार 5 नगर निगमों में महिलाओं को आरक्षण मिला है. वहीं 54 नगर पालिकाओं में से 18 सीटों को महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किया गया है, जिनमें 3 सीटें अनुसूचित जाति (SC), 2 सीटें अनुसूचित जनजाति (ST), 4 सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), और 9 सीटें सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित हैं.
14 नगर निगम की स्थिति
नगर निगम रायपुर – सामान्य (महिला)
नगर निगम बिरगांव – सामान्य (महिला)
नगर निगम दुर्ग – ओबीसी (महिला)
नगर निगम भिलाई – ओबीसी
नगर निगम रिसाली – एससी (महिला)
नगर निगम चरोदा – ओबीसी
नगर निगम राजनांदगांव – सामान्य
नगर निगम धमतरी – सामान्य
नगर निगम जगदलपुर – सामान्य
नगर निगम रायगढ़ – एससी (महिला)
नगर निगम कोरबा – सामान्य (महिला)
नगर निगम बिलासपुर – ओबीसी
नगर निगम अंबिकापुर – एसटी
नगर निगम चिरमिरी – सामान्य
प्रदेश के नगर पालिका परिषद के लिए आरक्षण इस प्रकार हैं:
अनुसूचित जाति के लिए 8 सीट(3 महिला)
अनुसूचित जनजाति के लिए 6 सीट (2 महिला) आरक्षित
OBC वर्ग के लिए 13 सीटें आरक्षित (4 महिलाओं) के लिए किया गया आरक्षित
27 अनारक्षित सीटों में से (9 सीटें महिलाओं) के लिए आरक्षित
1. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित नगर पालिका
अभनपुर,
बागबहरा,
सारंगढ़,
डोंगरगढ़,
जांजगीर नैला,
अकलतरा,
पंडरिया
2. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित नगरपालिका
नारायणपुर,
जशपुर नगर,
बलरामपुर,
सुकमा,
दंतेवाड़ा,
बीजापुर
3. ओबीसी के लिए आरक्षित नगर पालिका
दल्ली राजहरा,
बड़े बचेली,
लोरमी,
कटघोरा,
बेमेतरा,
कोंडागांव,
कवर्धा,
अहिवारा,
मनेंद्रगढ़,
सूरजपुर,
कुम्हारी
4. महिला अनारक्षित घोषित किए गए नगरपालिका
शिवपुर चरचा
तखतपुर,
किरंदुल,
जामुल,
खैरागढ़,
बोदरी,
बालोद,
सरायपाली,
बांकीमोंगरा
अनारक्षित घोषित किए गए नगर पालिका
सक्ति,
खरसिया,
कांकेर,
चांपा,
रतनपुर,
भाटापारा,
बलोदा बाजार,
मुंगेली,
गरियाबंद,
आरंग,
महासमुंद,
गौरेला,
अमलेश्वर,
बैकुंठपुर,
रामानुजगंज.