Urfi Javed met Anupama: बॉलीवुड की बोल्डनेस अवतार उर्फी जावेद और टीवी की संस्कारी बहू अनुपमा की मुलाकात होने पर हंगामा तो होना ही है. अनुपमा फेम रुपाली गांगुली और उर्फी जावेद दोनों एक हालिया इवेंट में मिले और साथ में फोटोज क्लिक कराईं, जो सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचा रहा है.
Urfi Javed met Anupama: 27 मार्च को ‘ओटीटी प्ले चेंज मेकर अवॉर्ड्स 2023’ आयोजित हुआ, जहाँ सनी लियोन से लेकर राजकुमार राव तक कई सेलिब्रिटीज उपस्थित रहे . जिसमें उर्फी जावेद रुपाली गांगुली भी उपस्थित थीं. एक संस्कारी बहु और बोल्डनेस की अवतार उर्फी जावेद दोनों की आपस में मुलाकात हुई और उन्होंने इस मोमेंट को कैमरे में कैद कर लिया.
उर्फी ने अनुपमा के साथ शेयर की फोटो:
Urfi Javed met Anupama:कैमरे पर कैद इन तस्वीरों को उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ‘अनुपमा’ उर्फ रुपाली गांगुली के साथ एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें दोनों पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं. इस प्यारी तस्वीर को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में रुपाली को टैग करते हुए हार्ट इमोजी के साथ लिखा है, “सबकी फेवरेट.”