रायपुर: Vidhan Sabha Chunav 2023 Result Live Update पांच राज्यों के सियासी गलियारों में मची अफरातफरी का आज अंतिम दिन है। आज छत्तीगसढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा। सभी राज्यों में सबसे पहले डाक मतपत्र की गिनती होगी, जिसके बाद ईवीएम की काउंटिंग शुरू होगी। लेकिन मतगणना शुरू होने से पहले ही विधानसभा चुनाव लड़े सभी उम्मीदवारों की धड़कनें तेज हो गई है और सभी को अब सिर्फ नतीजों को इंतजार है।
Vidhan Sabha Chunav 2023 Result Live Update कहां किसकी थी सरकार
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में थी। सत्ताधारी कांग्रेस के पास 77 जबकि भाजपा के 18 सीटें थी।
एमपी में भाजपा के पास 128 तो विपक्षी दल कांग्रेस के पास 102 सीटें थी।
राजस्थान में अशोक गहलोत की अगुवाई वाली कांग्रेस के पास 200 में से 121 सीटें जबकि भाजपा के पास यहां 70 जबकि अन्य पार्टियों के पास शेष सीट थी।
तेलंगाना में सत्ताधारी बीआरएस के पास 119 में 99 जबकि भाजपा, कांग्रेस और एआईएमआईएम के पास संयुक्त रूप से 19 सीटें थी। यहां एक सीट खाली थी।
विधानसभा चुनाव 2018 में किसको कितनी सीट
01. छत्तीसगढ़: कांग्रेस 77 बीजेपी 18 अन्य 1
02. मध्य प्रदेश: बीजेपी 128 कांग्रेस 98 अन्य 04
03. राजस्थान: कांग्रेस व सहयोगी 121 भाजपा 70 अन्य 9
04. तेलंगाना: बीआरएस 99 कांग्रेस 07 अन्य 12 रिक्त 01
05. मिजोरम: एमएनएफ 28 जेपीएम 06 अन्य 06
Read More: